जेल पहुंचा महाकुंभ! कैदियों ने संगम के पानी से किया स्नान, लिए ये संकल्प
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की 75 जिला जेलों में बंद कैदियों ने प्रयागराज से लाये गये संगम के जल से स्नान कराया गया। जेल प्रशासन का मानना है कि यह कदम न केवल कैदियों के धार्मिक पक्ष को संतुष्ट करेगा बल्कि उन्हें मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करेगा।

संगम के पानी से कैदियों ने किया स्नान
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की 75 जेलों में बंद कैदियों ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम से लाए गए जल से स्नान किया। उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने इसके लिए व्यवस्था की और प्रयागराज के संगम से जल को राज्य भर की 75 जेलों में पहुंचाया। प्रदेश सरकार में जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ जेल में कार्यक्रम की देखरेख की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगा कि दुनिया भर के लोग संगम तक पहुंच सकते हैं लेकिन हमारी जेल के कैदी ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए हमने जेल में अपने कैदियों के लिए व्यवस्था करने का फैसला किया। जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में सात केंद्रीय जेलों सहित 75 जेलों में वर्तमान में 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं।
जेल परिसर में बनाए गए टैंक
जेल महानिदेशक (डीजी) पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि संगम से जल सभी जेलों में लाया गया और सामान्य पानी के साथ मिलाकर जेल परिसर के भीतर एक छोटे से टैंक में संग्रहित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कैदियों ने स्वेच्छा से प्रार्थना के बाद पानी से स्नान किया। मेरठ जेल के अधीक्षक वीआर शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देश पर संगम नगरी प्रयागराज से गंगा जल मंगवाकर जेल परिसर में एक छोटा स्नानागार बनवाया गया है, जिसमें पानी भरा गया।
कैदियों ने ये संकल्प लिया
शर्मा ने बताया कि मटके में प्रयागराज से लाये गए जल को उसमें मिलाकर उस जल से जेल में बंद कैदियों ने स्नान किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से कई कैदियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे और सकारात्मक कार्यों से जुड़ेंगे। जेल अधीक्षक ने बताया कि महाकुंभ का लाभ हमारे जेल में बंद कैदियों को भी मिले, इस उद्देश्य से हमने प्रयागराज से गंगा का जल मंगवाया है। विधि-विधान से पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर जल को जेल की हौज में डाला गया ताकि उस हौद के पानी से जेल में बंद समस्त कैदी कुंभ स्नान का लाभ ले सकें।
अधीक्षक ने बताया कि जेल प्रशासन की इस पहल से जहां कैदियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं हर तरफ कैदियों के लिए किए गए इस कार्य की जमकर सराहना भी हो रही है। जेल प्रशासन द्वारा यह आयोजन कैदियों को धर्म, अध्यात्म और सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।
कैदियों में अति उत्साह
बागपत जिला कारागार के प्रभारी उपजेल अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार आज (शुक्रवार) पूर्वाबह्न करीब 10 बजे प्रयागराज महाकुंभ से अमृत कलश में लाये गये पवित्र जल से पूजन के बाद बागपत जेल में बंद सभी कैदियों को स्नान कराया गया। कैदियों ने अति उत्साह के साथ ‘गंगा मैया की जय’ और ‘महाकुंभ स्मरित रहे’ के जयघोष के साथ स्नान किया और इस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला कारागार प्रशासन का आभार जताया। कैदियों के स्नान के लिए जेल परिसर में एक हौद तैयार कर उसमें पानी भरा गया और मटके में लाए गए जल को मिलाया गया। इसी जल से बंदियों द्वारा संगम के जल से सामूहिक रूप से एक साथ स्नान किया गया, जिससे बंदियों में उत्साह है।
जेल प्रशासन का मानना है कि यह कदम न केवल कैदियों के धार्मिक पक्ष को संतुष्ट करेगा बल्कि उन्हें मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि राज्य भर की सभी जेलों में बंद कैदियों को संगम से लाये गये जल से स्नान की अनुमति दी जाएगी। राज्य में करीब 90 हजार कैदी विभिन्न जेलों में बंद हैं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

COVID-19 : मुंबई में कोरोना वायरस से पहली मौत, डॉक्टरों ने कही बड़ी बात; कल आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट

COVID-19: कर्नाटक में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले; सिद्दारमैया के मंत्री ने जनता से की अपील, बोले- घबराएं नहीं

आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना

गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई; एसीपी निलंबित, डीसीपी को नोटिस, कई पुलिसकर्मी दंडित

Kerala Monsoon: केरल में मूसलाधार बारिश, नहीं थमेगा बादलों के बरसने का सिलसिला; कर्नाटक-तमिलनाडु में भी अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited