Mahakumbh 2025: कौन है 'रबड़ी वाले बाबा', जो रोजाना 150 लीटर दूध से रबड़ी बनाकर श्रद्धालुओं में बांट रहे मिठास

Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में रबड़ी वाले बाबा उर्फ महंत देव गिरि जी महाराज छाए हुए हैं। वे अपने हाथों से रबड़ी बनाकर श्रद्धालुओं में फ्री में खिला रहे हैं। वे गुजरात के पाटन जिले से आए हैं, और ये उनका पांचवा कुंभ है।

महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा

Mahakumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में साधु-संत अपनी वेशभूषा और अनूठी साधना के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक महंत देव गिरि जी महाराज हैं, जो महानिर्वाणी अखाड़े से ताल्लुक रखते हैं। वह रबड़ी वाले बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं। गुजरात से आए महंत देवगिरी जी महाराज अपने शिविर के बाहर एक कड़ाही में रबड़ी बनाते हैं। बाबा इस रबड़ी को खुद ही तैयार करते हैं और इसके बाद वह अपने शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं को रबड़ी खिलाते हैं।

6 फरवरी तक बांटी जाएगी रबड़ी

महंत देव गिरि जी महाराज उर्फ रबड़ी वाले बाबा ने कहा कि साल 2019 में लगे मेले के दौरान हमने भगवान कपिल मुनि को डेढ़ महीने तक रबड़ी चढ़ाई थी। अब महाकुंभ में 9 दिसंबर से रबड़ी बनाने शुरू की है, जो 6 फरवरी तक चालू रहेगी। 33 करोड़ देवी-देवताओं को भोग लगाया जाता है। इसके बाद सभी साधु-संतों में रबड़ी बांटी जाती है और फिर इसे मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों में वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा, "मैं उत्तर गुजरात के पाटन जिले से आया हूं और हमारे यहां रोजाना करीब 150 लीटर दूध से रबड़ी बनाई जाती है। यह मेरा पांचवा कुंभ है और मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि सभी लोग भारी तादाद में महाकुंभ में शामिल हों और स्नान करें।"

End Of Feed