महाकुंभ जाने का हुआ तगड़ा इंतजाम, इन शहरों से सीधी मिलेंगी स्पेशल फ्लाइट्स; बेजोड़ है टाइमिंग-किराया

Maha Kumbh 2025 Special Flights: महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले लोगों के लिए विभिन्न शहरों से अतिरिक्त डायरेक्ट प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू की जा रही हैं। स्पाइसजेट (spicejet), एयरलाइंस एयर (Airlines Air) अकासा एयर (Akasa Air) महाकुंभ स्पेशल अपनी सेवाओं में इजाफा करेंगी। आइये जानते हैं किन नए शहरों से महाकुंभ स्पेशल हवाई सेवाएं शुरू होने वाली हैं।

Maha Kumbh 2025 Special Flights.

महाकुंभ 2025 स्पेशल फ्लाइट्स

Maha Kumbh 2025 Special Flights: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 13 जनवरी से शुरू हो रहे मुख्य स्नान से पूर्व परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और कई स्पेशल ट्रेनों लोगों को महाकुंभ पहुंचने में मदद करेंगी। लेकिन, जो लोग हवाई यात्रा करके महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाना चाह रहे हैं, उनके लिए क्या इंतजाम हैं? इस पर गौर करना है। तो श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पहुंचने के लिए कई बड़े शहरों दिल्ली-मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, भोपाल, गुवाहाटी और चेन्नई बेंगलुरु से कई रुटीन और स्पेशल फ्लाइटें हैं, हम जिनका ब्योरा किराया और समय आपके साथ साझा कर रहे हैं।

कब से कब तक आयोजित होगा महाकुंभ

13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 से पहले सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। प्रयागराज में 44 दिनों तक करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ मेला प्राचीन शास्त्रों के अनुसार देवताओं की असुरों पर विजय का उत्सव है, और इस बार लगभग 35 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ मेले की समाप्ति तक नए शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। एविएशन एनालिटिक्स कंपनी (Cirium) की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी की शुरुआत में प्रयागराज से प्रति सप्ताह औसतन 117 उड़ानें संचालित होंगी, जो दिसंबर में संचालित उड़ानों से दोगुनी होगी।

प्रयागराज फ्लाइट सेवा कंपनी

स्पाइसजेट (spicejet) अभी इलाहाबाद हवाई अड्डे (Allahabad Airport) तक सेवाएं नहीं देती हैं। लेकिन, अब दिल्ली-मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद और बेंगलुरु से रोजाना फ्लाइटें संचालित करेगी। स्पाइसजेट की ओर से कुल 35 साप्ताहिक उड़ाने यहां संचालित की जाएगी।

इसके अलावा सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइंस एयर (Airlines Air) अब नए शहर भुवनेश्वर, गुवाहाटी, चंडीगढ़, जयपुर और देहरादूर से भी अपनी सेवाएं शुरू करेगी। इसी प्रकार इंडिगो (IndiGo) और अकासा एयर (Akasa Air) भी महाकुंभ स्पेशल अपनी सेवाओं में इजाफा करेंगी।

प्रयागराज महाकुंभ फ्लाइट किराया

यातायात को लेकर कई व्यापक इंतजाम हैं। 9 शहरों से 11 डेली फ्लाइट्स महाकुंभ पहुंचने में मदद करेंगी। खासकर, राजधानी दिल्ली से प्रयागराज के लिए कई हवाई सेवाएं मौजूद हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इलाहाबाद एयरपोर्ट रूट पर किफायती और कम समय में पहुंचाने वाली सेवाएं शुरू होंगी। दिल्ली से प्रयागराज तक अकासा करीब 4000 रुपये तक किराया वसूलेगी। वहीं, इंडिगो इसी के लिए 4900 रुपये, जबकि एयरलाइंस एयर नॉनस्टॉप फ्लाइट के लिए करीब 9 हजार रुपये। कमोबेश मुंबई से प्रयागराज के लिए यही एयरलाइंस कंपनी डायरेक्ट फ्लाइट के लिए 6000 से 65000 रुपये और कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए 5700 रुपये तक लेंगी।

प्रयागराज डायरेक्ट महाकुंभ फ्लाइट लिस्ट

कनेक्टिविटी शहरडायरेक्ट या वायाफ्लाइट की टाइमिंगप्रयागराज पहुंचने का समय
दिल्लीडायरेक्ट1: 15 PM2:40 PM
मुंबई डायरेक्ट10:45 AM 12:55 PM
मुंबई डायरेक्ट1:15 PM3:25 PM
लखनऊडायरेक्ट2:25PM3:15PM
रायपुरडायरेक्ट1:25 PM3:00PM
बेंगलुरुडायरेक्ट6:25AM9:15AM
बेंगलुरुडायरेक्ट10:20AM12:45PM
कोलकाताडायरेक्ट4:10PM5:40PM
अहमदाबादवाया लखनऊ 11:20AM3:15PM
भोपालवाया रायपुर11:35AM3:00PM
चेन्नईवाया बेंगलुरु11PM9:15AM
प्रयागराज हवाई अड्डे को भारतीय वायु सेना नियंत्रित कर रही है। एयरपोर्ट ने अपनी क्षमता को दोगुना कर लिया है। विस्तारित टर्मिनल में अतिरिक्त तैयारियां की गई हैं। इस महाकुंभ आयोजन में विदेशी मेहमान और वीवीआईपी भी पहुंचेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited