महाकुंभ जाने का हुआ तगड़ा इंतजाम, इन शहरों से सीधी मिलेंगी स्पेशल फ्लाइट्स; बेजोड़ है टाइमिंग-किराया

Maha Kumbh 2025 Special Flights: महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले लोगों के लिए विभिन्न शहरों से अतिरिक्त डायरेक्ट प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू की जा रही हैं। स्पाइसजेट (spicejet), एयरलाइंस एयर (Airlines Air) अकासा एयर (Akasa Air) महाकुंभ स्पेशल अपनी सेवाओं में इजाफा करेंगी। आइये जानते हैं किन नए शहरों से महाकुंभ स्पेशल हवाई सेवाएं शुरू होने वाली हैं।

महाकुंभ 2025 स्पेशल फ्लाइट्स

Maha Kumbh 2025 Special Flights: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 13 जनवरी से शुरू हो रहे मुख्य स्नान से पूर्व परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और कई स्पेशल ट्रेनों लोगों को महाकुंभ पहुंचने में मदद करेंगी। लेकिन, जो लोग हवाई यात्रा करके महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाना चाह रहे हैं, उनके लिए क्या इंतजाम हैं? इस पर गौर करना है। तो श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज हवाई अड्डे पहुंचने के लिए कई बड़े शहरों दिल्ली-मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, भोपाल, गुवाहाटी और चेन्नई बेंगलुरु से कई रुटीन और स्पेशल फ्लाइटें हैं, हम जिनका ब्योरा किराया और समय आपके साथ साझा कर रहे हैं।

कब से कब तक आयोजित होगा महाकुंभ

13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 से पहले सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। प्रयागराज में 44 दिनों तक करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ मेला प्राचीन शास्त्रों के अनुसार देवताओं की असुरों पर विजय का उत्सव है, और इस बार लगभग 35 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। महाकुंभ मेले की समाप्ति तक नए शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। एविएशन एनालिटिक्स कंपनी (Cirium) की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी की शुरुआत में प्रयागराज से प्रति सप्ताह औसतन 117 उड़ानें संचालित होंगी, जो दिसंबर में संचालित उड़ानों से दोगुनी होगी।

प्रयागराज फ्लाइट सेवा कंपनी

स्पाइसजेट (spicejet) अभी इलाहाबाद हवाई अड्डे (Allahabad Airport) तक सेवाएं नहीं देती हैं। लेकिन, अब दिल्ली-मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद और बेंगलुरु से रोजाना फ्लाइटें संचालित करेगी। स्पाइसजेट की ओर से कुल 35 साप्ताहिक उड़ाने यहां संचालित की जाएगी।

End Of Feed