Maha Kumbh 2025: कुंभ के खात्मे के लिए मुगलों-अंग्रेजों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, नागाओं ने आक्रांताओं को चटाई धूल; Video में देखें पूरा सच

Maha Kumbh 2025:समुद्र मंथन के वक्त से जारी महाकुंभ की सनातन परंपरा को अंग्रेजों ने लगान वसूलने का धंधा बनाने की कोशिश की। जब सनातन साधुओें के पराक्रम से डरी अंग्रेज सरकार ने कुंभ को समाप्त करने की साजिश रची और कैसे इस साजिश को महान संतों ने नाकाम किया।

महाकुंभ का इतिहास

'क से कहानी' मुनीष देवगन के साथ प्रयागराज से

Maha Kumbh 2025: अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली ने जब मथुरा-वृंदावन के बाद गोकुल पर आक्रमण किया तो उस समय 4 हजार नागा साधुओं ने उसकी 30 हजार की मुस्लिम-अफगानी सेना के हौसले पस्त कर दिए और भगवान कृष्ण के गोकुल की रक्षा की। उस दौरान शंकराचार्य ने अखाड़ों को सुझाव दिया कि मठ, मंदिरों और श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए जरूरत पडने पर अपनी शक्ति का प्रयोग करें। इस तरह बाहरी आक्रमणों के उस दौर में इन अखाड़ों ने एक सुरक्षा कवच का काम किया। इतिहास कहता है कि कई बार स्थानीय राजा-महाराज विदेशी आक्रमण की स्थिति में नागा योद्धा साधुओं का सहयोग लिया करते थे।

इतिहास में ऐसे कई गौरवपूर्ण युद्धों का वर्णन मिलता है, जिनमें 4 हजार से ज्यादा नागा योद्धाओं ने हिस्सा लिया और सनातन संस्कृति को जिंदा रखा।

End Of Feed