महाकुंभ के हवाई दर्शन का घटा किराया, महज इतने रुपये में कर सकेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे। हेलीकॉप्टर की सवारी सात से आठ मिनट की होगी और 13 जनवरी से डिजिटल माध्यम से इसे शुरू किया जाएगा।

महाकुंभ हेलीकॉप्टर राइड (फोटो साभार: @MahaKumbh_2025)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे। पहले यह किराया 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सवारी सात से आठ मिनट की होगी और 13 जनवरी से डिजिटल माध्यम से इसे शुरू किया जाएगा। पर्यटक एवं श्रद्धालु सात से आठ मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुंभ क्षेत्र का अद्भुत नजारा देख सकेंगे।

कैसे करें बुकिंग

हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। मौसम साफ रहने पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की उपलब्धता को देखते हुए हेलीकॉप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का विलक्षण दृश्य दिखाएगा।

End Of Feed