Maha Kumbh Mela Special Train List 2025: महाकुंभ के लिए 13 हजार स्पेशल ट्रेनें, उत्तर से दक्षिण तक सभी शहर होंगे कनेक्ट; देखें रूट और टाइमिंग

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन लिस्‍ट, Kumbh Mela Special Train List 2025, Routes, Timings, महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्‍पेशल ट्रेनों की लिस्‍ट: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भक्तों को किसी प्रकार की कठनाई न हो, इसके लिए 13 हजार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। देखें रूट्स और टाइमिंग।

photo

फाइल फोटो।

Maha Kumbh Mela Special Train List 2025: प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में आज से महाकुंभ मेला 2025 का शुभारंभ हुआ। 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में दुनिया भर से लाखों संत, साधु, भक्त और श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम 26 फरवरी, 2025 को संपन्न होगा। बता दें कि कुंभ के प्रमुख स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 13,000 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जिनमें 10,000 सामान्य और 3,000 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

अलग-अलग रूट्स के लिए ट्रेन

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि करीब 700 लंबी दूरी की मेला स्पेशल ट्रेनें और लगभग 1800 छोटी दूरी (200-300 किमी) की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों के रुकने के लिए आईआरसीटीसी ने प्रयागराज में एक अस्थायी 'टेंट सिटी' भी बनाई है, जहां यात्री ठहर सकते हैं।

महाकुंभ 2025 से पहले पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता और विद्युत उपकरणों को ध्यान में रखते हुए 98 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों को यात्रियों को निर्दिष्ट स्थलों से उनकी ट्रेनों तक व्यवस्थित तरीके से मार्गदर्शन करने के लिए नियुक्त किया गया है।

जयनगर से झूंसी तक ट्रेन सेवा

उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) की विशेष ट्रेन (05285/05286) 10, 24, 31 जनवरी, 1 फरवरी और 1 मार्च को जयनगर से चार बार चलेगी। यह महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वाराणसी शामिल हैं। इसके अलावा कई विशेष ट्रेनें 24, 18 और 20 जनवरी सहित अन्य दिनों में गुंटूर से आजमगढ़ और मौला अली से गया के लिए रवाना होंगी।

उना से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन

17 जनवरी से 23 फरवरी के बीच विशेष ट्रेनें उना और प्रयागराज को जोड़ेंगी, जो नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, यमुनानगर जागधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली में रुकेंगी।

बता दें कि इन ट्रेनों में 18 कोच शामिल होंगे, जिनमें स्लीपर, जनरल और वातानुकूलित थ्री-टियर कोच शामिल होंगे। स्लीपर कोचों की कीमत 620 रुपये है, जबकि एसी थ्री-टियर कोचों की कीमत 1670 रुपये तय की गई है। कोचों के लिए सामान्य टिकट बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान से दो घंटे पहले शुरू होगी।

रिंग रेल मार्ग सेवाएं

रिंग रेल पर 500 से अधिक ट्रेनें चलेंगी। इनमें प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मणिकपुर-चित्रकूट-झांसी जैसे रूट शामिल हैं।

इसके साथ ही दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने भी महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा की शुरुआत की हैं। देखें लिस्ट।

  • ट्रेन 7701, 24 जनवरी को 23:00 बजे गुंटूर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
  • ट्रेन 7702, 26 जनवरी को 19:45 बजे आजमगढ़ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:00 बजे गुंटूर पहुंचेगी।
  • ट्रेन 7707 मौला अली से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 जनवरी और 21 फरवरी को चलेंगी।
  • ट्रेन 7708, 20 जनवरी और 23 फरवरी को आजमगढ़ से मौला अली के लिए 19:45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 07:30 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन 7711, 19 जनवरी को 17:50 बजे मौला अली से गया के लिए प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 09:00 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन 7712, 21 जनवरी को गया से मौला अली के लिए समान समय सारिणी के साथ वापस आएगी।
  • ट्रेन 7719, 25 जनवरी को 14:20 बजे गुंटूर से प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 09:00 बजे गया पहुंचेगी।
  • ट्रेन 7720, 27 जनवरी को 14:15 बजे गया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:00 बजे गुंटूर पहुंचेगी।
  • ट्रेन 7721, 22 जनवरी को 23:00 बजे नंदेड़ से पटना के लिए प्रस्थान करगी और अगली सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन 7722, 24 जनवरी को पटना से नंदेड़ के लिए 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और 04:30 बजे गंतव्य तक पहुंचेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited