Maha Kumbh Mela Special Train List 2025: महाकुंभ के लिए 13 हजार स्पेशल ट्रेनें, उत्तर से दक्षिण तक सभी शहर होंगे कनेक्ट; देखें रूट और टाइमिंग

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन लिस्‍ट, Kumbh Mela Special Train List 2025, Routes, Timings, महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्‍पेशल ट्रेनों की लिस्‍ट: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भक्तों को किसी प्रकार की कठनाई न हो, इसके लिए 13 हजार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। देखें रूट्स और टाइमिंग।

फाइल फोटो।

Maha Kumbh Mela Special Train List 2025: प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में आज से महाकुंभ मेला 2025 का शुभारंभ हुआ। 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में दुनिया भर से लाखों संत, साधु, भक्त और श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम 26 फरवरी, 2025 को संपन्न होगा। बता दें कि कुंभ के प्रमुख स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 13,000 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जिनमें 10,000 सामान्य और 3,000 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

अलग-अलग रूट्स के लिए ट्रेन

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि करीब 700 लंबी दूरी की मेला स्पेशल ट्रेनें और लगभग 1800 छोटी दूरी (200-300 किमी) की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों के रुकने के लिए आईआरसीटीसी ने प्रयागराज में एक अस्थायी 'टेंट सिटी' भी बनाई है, जहां यात्री ठहर सकते हैं।

महाकुंभ 2025 से पहले पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता और विद्युत उपकरणों को ध्यान में रखते हुए 98 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों को यात्रियों को निर्दिष्ट स्थलों से उनकी ट्रेनों तक व्यवस्थित तरीके से मार्गदर्शन करने के लिए नियुक्त किया गया है।

End Of Feed