महाकुंभ भगदड़ का श्रद्धालुओं पर नहीं कोई असर, भीड़ नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा की तैयारी तेज
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बुधवार को हुई भगदड़ के बाद संगम घाट पर स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में जोश देखे को मिल रहा है। श्रद्धालुओं पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। लेकिन इस बीच यूपी सरकार भीड़ को नियंत्रित करने के साथ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी हुई है।

भीड़ नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा की तैयारी तेज
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को भगदड़ की घटना के एक दिन बाद संगम घाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास और तेज कर दिए। इस बीच, बृहस्पतिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु का मेला क्षेत्र में आना जारी है। बुधवार तड़के हुई भगदड़ की घटना का यहां आ रहे श्रद्धालुओं पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा।
भीड़ को देखते हुए वाहनों की आवाजाही पर रोक
इस बीच, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मेले में भीड़ कम होने तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जब तक भीड़ मेला क्षेत्र से बाहर नहीं निकल जाती, बाहर की गाड़ियों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, हालांकि उच्च स्तर पर अधिकारी स्थिति को देखकर वाहनों के प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं। मिश्रा ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस, ‘सक्शन’ मशीन की गाड़ी आदि के प्रवेश को बनाए रखा जाएगा क्योंकि इनके बिना मेले का सुचारू संचालन नहीं हो सकेगा।
घने कोहरे के बीच अलाव तापते नजर आए लोग
घने कोहरे में कम दृश्यता के बीच महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लगातार विभिन्न घाटों की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। इनमें से कई श्रद्धालु कंबल ओढ़कर घाट की ओर जा रहे थे, जबकि कई लोग रास्ते में रुककर अलाव ताप कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे। हरियाणा के गुरुग्राम से आए प्रमोद पंवार ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ बुधवार को यहां आए और अब वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, "आज तड़के हमने डुबकी लगाई। हम यहां कल आए थे, लेकिन यहां बहुत भीड़ थी। आज स्थिति बेहतर है।"
दिल्ली से आईं आशा पटेल ने भी डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, "हम कुछ अच्छा और कुछ खराब सुनते रहे, लेकिन हमने उस पर ध्यान नहीं दिया। काफी समय से महाकुंभ आने ने की हमारी इच्छा थी और अंततः वह इच्छा पूरी हो गई।" उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार भगदड़ की घटना की जांच के लिए आज यहां आने वाले हैं। इस घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे।
कुंभ मेला 2019 की सेवाएं देखने वाले अधिकारियों की तैनाती
प्रदेश सरकार व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के लिए कुंभ मेला 2019 में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ अधिकारियों आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को भी महाकुंभ मेले में तैनात करेगी। पिछले कुंभ के दौरान आशीष गोयल प्रयागराज के मंडलायुक्त थे, जबकि गोस्वामी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनके अलावा, पांच विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को भी मेले की ड्यूटी में लगाया जा रहा है। ये सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे। बुधवार को मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। यह किसी एक दिन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सबसे अधिक संख्या है।
(इनपुट -भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

CBI ने MP-CG समेत 6 राज्यों में मारी छापेमारी, 3 डॉक्टर्स समेत 6 गिरफ्तार; जानें क्यों

Jaipur : बिजनेसमैन ने किया सुसाइड, वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा

महादेव बेटिंग ऐप केस: जयपुर के होटल में ED की रेड

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगी मीट- मछली की दुकानें, दुकानदारों को लगानी होगी नेमप्लेट

क्यों 'पुराने वाहनों को ईंधन से मनाही' वाली नीति के लिए अभी तैयार नहीं शहर, दिल्लीवालों ने बताया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited