प्रयागराज महाकुंभ से पहले पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदला, मुगलों से जुड़ा था कनेक्शन

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 से पहले अखाड़ा परिषद के दूसरे गुट ने पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदलकर हिंदी भाषा का नामकरण किया गया है। आमंत्रण पत्र में 2 जनवरी 2025 को कुंम्भ मेला छावनी प्रवेश शोभायात्रा बताया गया-

महाकुंभ से पहले पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदला

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 से पहले अखाड़ा परिषद के दूसरे गुट ने पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदल दिया है। सन्यासी परंपरा के अखाड़े श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने अपने आमंत्रण पत्र में इसका नाम बदला है। पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदलकर नया नाम दिया गया है। आमंत्रण पत्र में पेशवाई की जगह बदलकर कुंम्भ मेला छावनी प्रवेश यात्रा कर दिया गया है। जबकि शाही स्नान की जगह पर कुम्भ अमृत स्नान नाम किया गया है।

मुगल काल के नाम बदलकर दिया गया नया नाम

महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुना पुरी का कहना है कि गुलामी के प्रतीक इन नामों को बदल दिया गया है, मुगल काल के नाम बदलकर हिंदी भाषा का नामकरण किया गया है। इसी कार्ड के जरिये अखाड़े के संत, महंत, महामंडलेश्वर और अन्य लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। आमंत्रण पत्र में 2 जनवरी 2025 को कुंम्भ मेला छावनी प्रवेश शोभायात्रा बताया गया।

End Of Feed