महाकुंभ के दौरान गंगा-यमुना नदी पर मिलेगा फ्लोटिंग हाउस का मजा, मिलेंगी ये सुविधाएं
Floating House in Prayagraj: महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी फ्लोटिंग हाउस की सुविधा। गंगा-यमुना नदी के घाटों से शुरू होकर संगम तक जाएगा यह फ्लोटिंग हाउस। इसमें श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलेंगी। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताएं -
प्रयागराज
Floating House in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। महाकुंभ करीब 44 दिन तक चलेगा। इस दौरान संगम घाट पर भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की महाकुंभ की इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए प्रयागराज का विकास तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान पर्यटन के उद्देश्य से भी प्रयागराज का विकास किया जा रहा है। सरकार ने महाकुंभ के दौरान गंगा और यमुना में फ्लोटिंग हाउस चलाने की भी तैयारी शुरू कर दी है। इस फ्लोटिंग हाउस में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो गंगा-यमुना में आपकी यात्रा के साथ महाकुंभ की आपकी यात्रा को भी यादगार और सफल बनाएंगी।
इन स्थानों पर मिलेगी फ्लोटिंग हाउस की सुविधा
महाकुंभ 2025 के दौरान फ्लोटिंग हाउस की सुविधा गंगा-यमुना के किनारे सरस्वती, किला, अरैल आदि घाटों पर मिलेगी। फ्लोटिंग हाउस को इन्हीं घाटों पर खड़ा किया जाएगा। ताकि श्रद्धालु आसानी से इन सुविधाओं का लुत्फ उठा सकें।
नहानें के साथ खाने की मिलेगी सुविधा
बता दें कि इस फ्लोटिंग हाउस के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक संगम में स्नान कर सकते हैं और खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। घाट से फ्लोटिंग हाउस श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लेकर संगम तक जाएंगे। जहां श्रद्धालु संगम में स्नान करने के बाद इसमें बने कमरों में बिना किसी परेशानी के कपड़े बदल सकते हैं। इसके साथ ही वह फ्लोटिंग हाउस में चाय-नाश्ता भी कर सकते हैं। लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इसमें खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
फ्लोटिंग हाउस में यात्रा का किराया
जानकारी के लिए बता दें कि इस फ्लोटिंग हाउस को 40 से 100 लोगों की क्षमता के अनुसार बनाया गया है। वाराणसी की एक कंपनी द्वारा पीपीपी मॉडल तैयार किया गया है। इसमें यात्रा करने के लिए आपको 1200 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा। फ्लोटिंग हाउस को अलग-अलग आकार में बनाया गया है। इसे मुख्य तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो भीड़भाड़ से दूर रहना चाहते हैं और लोगों के सामने कपड़े बदलना नहीं चाहते हैं। इस फ्लोटिंग हाउस के माध्यम से यह लोग भीड़ से बचते हुए बिना किसी परेशानी के स्नान भी कर पाएंगे और कमरों का प्रयोग कर कपड़े भी बदल पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Final Voter List: दिल्ली में कितने वोटर हैं? जारी हुई फाइनल वोटर लिस्ट
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Delhi: अवैध विदेशी नागरिकों को अपने देश लौटा रही पुलिस, 2025 में अब तक 9 बांग्लादेशी किए गए डिपोर्ट
Mahakumbh 2025: गंगा घाट पर पांटून पुल की संख्या बढ़कर हुई 30, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उठाया कदम
केरल में भीषण हादसा, 34 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited