महाकुंभ के दौरान गंगा-यमुना नदी पर मिलेगा फ्लोटिंग हाउस का मजा, मिलेंगी ये सुविधाएं

Floating House in Prayagraj: महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी फ्लोटिंग हाउस की सुविधा। गंगा-यमुना नदी के घाटों से शुरू होकर संगम तक जाएगा यह फ्लोटिंग हाउस। इसमें श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलेंगी। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताएं -

प्रयागराज

Floating House in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। महाकुंभ करीब 44 दिन तक चलेगा। इस दौरान संगम घाट पर भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की महाकुंभ की इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए प्रयागराज का विकास तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान पर्यटन के उद्देश्य से भी प्रयागराज का विकास किया जा रहा है। सरकार ने महाकुंभ के दौरान गंगा और यमुना में फ्लोटिंग हाउस चलाने की भी तैयारी शुरू कर दी है। इस फ्लोटिंग हाउस में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो गंगा-यमुना में आपकी यात्रा के साथ महाकुंभ की आपकी यात्रा को भी यादगार और सफल बनाएंगी।

इन स्थानों पर मिलेगी फ्लोटिंग हाउस की सुविधा

महाकुंभ 2025 के दौरान फ्लोटिंग हाउस की सुविधा गंगा-यमुना के किनारे सरस्वती, किला, अरैल आदि घाटों पर मिलेगी। फ्लोटिंग हाउस को इन्हीं घाटों पर खड़ा किया जाएगा। ताकि श्रद्धालु आसानी से इन सुविधाओं का लुत्फ उठा सकें।

नहानें के साथ खाने की मिलेगी सुविधा

बता दें कि इस फ्लोटिंग हाउस के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक संगम में स्नान कर सकते हैं और खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। घाट से फ्लोटिंग हाउस श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लेकर संगम तक जाएंगे। जहां श्रद्धालु संगम में स्नान करने के बाद इसमें बने कमरों में बिना किसी परेशानी के कपड़े बदल सकते हैं। इसके साथ ही वह फ्लोटिंग हाउस में चाय-नाश्ता भी कर सकते हैं। लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इसमें खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

End Of Feed