Maha Kumbh Bomb Hoax: महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी, 1000 श्रद्धालुओं को मारने की साजिश; सुरक्षा अलर्ट

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा अलर्ट कर दी गई है।

(सांकेतिक फोटो)

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा अलर्ट कर दी गई है। सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट करके धमकी देने वाले ने कहा है कि धमाके में 1,000 लोग मारे जाएंगे। ज्योतिषाचार्यों की गणना के अनुसार ग्रह नक्षत्रों के विशिष्ट संयोग से इस वर्ष प्रयागराज में 144 वर्ष बाद पड़ने वाले महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुम्भ-2025, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हो कर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ इसका समापन होगा।

धार्मिक समागम में बम की धमकी की सूचना के बाद मेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक नसर पठान नामक शख्स ने महाकुंभ में 1000 श्रद्धालुओं को मारने के लिए विस्फोट की धमकी दी है। एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेला पुलिस विभिन्न इनपुट्स की जांच कर रही है।

एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी धमकी थी। पहली पोस्ट में एक वॉयस वीडियो थी, जिसमें महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नान के दिनों में व्यवधान उत्पन्न करने की धमकी दी गई थी। वीडियो में सिख आतंकवादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की बताई जा रही है।

End Of Feed