प्रयागराज में महाजाम का MP में भी असर, सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के लिए दिए ये निर्देश, अखिलेश ने उठाया महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल
प्रयागराज में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। जिस कारण शहर में भयकंर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। रविवार को मध्य प्रदेश में भी महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण भीषण जाम लग गया और लोग सड़कों पर ही फंस गए। मध्य प्रदेश के सीएम ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का इतंजाम करने का निर्देश दिया। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं पर सवाल किया है और कहा कि अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।

महाकुंभ मेला
Traffic Jam in Prayagraj: प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस भयंकर भीड़ के कारण प्रयागराज की सड़कें, गलियां, हाईवे सब जाम हो गए हैं। कई घंटों के जाम के कारण लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण मध्य प्रदेश में भी जाम की स्थिति देखने को मिली। रविवार को राज्य में 200-300 मीटर लंबा जाम लग गया। जिस कारण विभिन्न जिलों में पुलिस को यातायात रोकना पड़ा। भीषण जाम की स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रद्धालुओं समेत सभी लोगों के लिए भोजन, पानी, ठहरने की व्यवस्था समेत बुनियादी सुविधाओं का तत्काल इंतजाम करने का निर्देश दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रयागराज में घंटों से जाम में फंसे लोगों के प्रति चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए शासन की कमान किसी योग्य व्यक्ति को दे दी जाए।
एमपी के मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि "प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए। मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।"
योग्य व्यक्ति को दी जाए शासन की कमान - अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर महाकुंभ के लिए शासन की व्यवस्था पर सवाल किया है। उन्होंने कहा कि "प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है। जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फ़ेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किसी योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

जयपुर से चेन्नई जा रही थी फ्लाइट, लैंडिंग से ठीक पहले फटा टायर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली-यूपी में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; यहां देखें वेदर अपडेट्स

पटना और बख्तियारपुर से मोकामा का सफर हुआ आसान, ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे से वाहनों की आवाजाही शुरू

Noida Accident: नोएडा में 'लेम्बोर्गिनी कार' चला रहे एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर बैठे लोगों को रौंदा, दो लोग अस्पताल में भर्ती

Himachal Accident: मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से गाड़ियों पर गिरा विशाल पेड़; 6 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited