महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका

बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली मोनिका और उनकी बहन इन दिनों प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर पेंटिंग की एक अनूठी श्रृंखला बना रही हैं। इस श्रृंखला में सबसे खास है मोनिका की महादेव की लाइव पेंटिंग। मोनिका ने इस पेंटिंग को और भी खास बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है।

फाइल फोटो।

Mahakumbh 2025: बिहार के दरभंगा जिला की रहने वाली मोनिका और उनकी बहन प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर पेंटिंग की एक श्रृंखला बना रही हैं। खास बात यह है कि मोनिका आंख पर पट्टी बांधकर महादेव की लाइव पेंटिंग बना रही हैं और उसमें स्नेह व समर्पण का रंग भर रही हैं। मोनिका ने कहा कि महाकुंभ 144 साल बाद लगा है। यह अमृत पल है, जो हमारे जीवन में दोबारा वापस नहीं आने वाला है। महादेव की पेंटिंग बनाकर हम यह दिखाना चाहते हैं कि हमारे लिए महाकुंभ इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं। मैंने अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी पेंटिंग बनाई थी।

दरभंगा की रहने वाली है मोनिका

उन्होंने बताया कि वह मिडिल क्लास परिवार से आती हैं। बिहार के दरभंगा जिला की मूल निवासी हैं। परिवार में उनकी बहन, भाई और मां सभी पेंटिंग बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा वह एक अकेडमी भी चलाती हैं, जहां लोगों को पेंटिंग बनाना सिखाया जाता है।

महाकुंभ को लेकर बना रही पेंटिंग

मोनिका की बहन ने बताया कि हम लोग महाकुंभ की श्रृंखला को लेकर पेंटिंग बना रहे हैं। पहली पेंटिंग हमारी अमृत कलश को लेकर है। इससे पहले राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की पेंटिंग बनाई थी। भगवान से जुड़ना काफी अच्छा लगता है। जब हम पेंटिंग बना रहे होते हैं, तो भगवान से बात कर रहे होते हैं। मेरी बहन तो आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बनाती है, उस पर भगवान की असीम कृपा है। यह कार्य हम 15 साल से कर रहे हैं।

End Of Feed