NEET Paper Leak Case: प्रयागराज पहुंची बिहार पुलिस, परीक्षा में धांधली को लेकर छापेमारी

नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की टीम ने प्रयागराज में छापेमारी की। हालांकि, छापेमारी के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा। बता दें कि प्रयागराज के डॉक्टर और उसके बेटे की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की गई थी।

फाइल फोटो।

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की तफ्तीश जारी है। बिहार पुलिस अब प्रयागराज तक पहुंच चुकी है। इस मामले में बिहार पुलिस की एक टीम ने प्रयागराज में छापेमारी की। पुलिस को एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी। हालांकि, छापेमारी के दौरान बिहार पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

डॉक्टर ने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए भरा था फॉर्म

जानकारी के अनुसार, जिस डॉक्टर को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी, वह एक ऑर्थोपेडिक सर्जन है और प्रयागराज में उसका एक हॉस्पिटल भी चल रहा है। डॉक्टर ने अपने बेटे को नीट की परीक्षा दिलवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरा था।

परीक्षा में धांधली का आरोप

बता दें कि डॉक्टर आवेदन करने से पहले ही सॉल्वर गैंग के संपर्क में था और डॉक्टर ने बेटे की जगह जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलवाई थी। आवेदन फॉर्म में डॉक्टर के बेटे की जगह जोधपुर एम्स के छात्र की फोटो लगाई गई थी। साथ ही उसका फर्जी आधार कार्ड बनाया गया था।

End Of Feed