New Year Gift For Prayagraj: प्रयागराजवासियों को न्यू ईयर का गिफ्ट, चार घंटे में लखनऊ पहुंचाएगी राजधानी एक्सप्रेस बस
UP Roadways: यूपी रोडवेज राजधानी लखनऊ से हर जिले लिए नॉनस्टॉप एसी बसों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है। नए वर्ष में शुरू होने वाली इस सेवा को 'राजधानी एक्सप्रेस' नाम दिया है। प्रस्ताव पर जल्द ही शासन से मुहर लग जाएगी। यह सेवा नॉन स्टॉप होगी। जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा।
रोडवेज बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर
- यूपी के रोडवेज बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर
- राजधानी एक्सप्रेस बस से चार घंटे में प्रयागराज से लखनऊ पहुंचेंगे यात्री
- नए साल पर यूपी रोडवेज का प्रयागराज रीजन शुरू करेगा नई सेवा
प्रयागराज से इस समय लखनऊ के लिए चल रही बसें करीब पांच घंटे का समय लेती हैं।
प्रयागराज से चलने वाली सभी बसों का कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली और बछरावां में ठहराव भी है। अब यूपी रोडवेज राजधानी एक्सप्रेस सेवा का लखनऊ के लिए संचालन करेगा। सिविल लाइंस बस स्टैंड से इन बसों का संचालन लखनऊ के लिए किया जाएगा। इस दौरान इन बसों का कहीं भी ठहराव नहीं होगा।
साधारण बस की तुलना में दस प्रतिशत अधिक होगा किरायाआपको बता दें कि अगले कुछ दिनों में मुख्यालय से प्रयागराज परिक्षेत्र को कुछ नई बसें मिल जाएंगी। इसमें से कुछ बसों का राजधानी एक्सप्रेस सेवा के तहत लखनऊ के लिए संचालन किया जाएगा। पहले चरण में कुल पांच बसें लखनऊ के संचालित की जाएंगी। रोडवेज विभाग ऐसी तैयारी कर रहा है कि इन बसों के जरिए यात्री लखनऊ चार घंटे में पहुंच जाएं। साधारण श्रेणी की इन बसों का रंग भी अलग ही रहेगा। साधारण बस की तुलना में इसका किराया भी दस प्रतिशत अधिक होगा।
इन जिलों से भी बसों का संचालन करने की योजनाइन बसों का बेड़ा जनवरी में मिलने की उम्मीद है। हर एक बस में 52 सीट होंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस बस को चलाए जाने पर कार्य चल रहा है। मुख्यालय से जैसे ही नई बसें मिलेंगी, उनका लखनऊ के लिए संचालन कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रतापगढ़, मिर्जापुर और कौशाम्बी से भी राजधानी एक्सप्रेस बस शुरू करने का प्लान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited