New Year Gift For Prayagraj: प्रयागराजवासियों को न्यू ईयर का गिफ्ट, चार घंटे में लखनऊ पहुंचाएगी राजधानी एक्सप्रेस बस

UP Roadways: यूपी रोडवेज राजधानी लखनऊ से हर जिले लिए नॉनस्टॉप एसी बसों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है। नए वर्ष में शुरू होने वाली इस सेवा को 'राजधानी एक्सप्रेस' नाम दिया है। प्रस्ताव पर जल्द ही शासन से मुहर लग जाएगी। यह सेवा नॉन स्टॉप होगी। जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा।

रोडवेज बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर

मुख्य बातें
  • यूपी के रोडवेज बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर
  • राजधानी एक्सप्रेस बस से चार घंटे में प्रयागराज से लखनऊ पहुंचेंगे यात्री
  • नए साल पर यूपी रोडवेज का प्रयागराज रीजन शुरू करेगा नई सेवा

UP Roadways Rajdhani Express Bus: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए यूपी रोडवेज का प्रयागराज रीजन न्यू ईयर से एक नई सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। इस सेवा का नाम ‘राजधानी एक्सप्रेस’ रहेगा। इसके तहत प्रयागराज से राजधानी लखनऊ के लिए नॉन स्टॉप बस का संचालन किया जाएगा। साधारण श्रेणी की इस बस का किसी भी स्थान पर ठहराव नहीं रहेगा। इसी वित्तीय वर्ष में इस सेवा की शुरुआत हो जाएगी।

संबंधित खबरें

प्रयागराज से इस समय लखनऊ के लिए चल रही बसें करीब पांच घंटे का समय लेती हैं।

संबंधित खबरें

प्रयागराज से चलने वाली सभी बसों का कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली और बछरावां में ठहराव भी है। अब यूपी रोडवेज राजधानी एक्सप्रेस सेवा का लखनऊ के लिए संचालन करेगा। सिविल लाइंस बस स्टैंड से इन बसों का संचालन लखनऊ के लिए किया जाएगा। इस दौरान इन बसों का कहीं भी ठहराव नहीं होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed