Prayagraj Mahakumbh: 30 दिन में पूरा होगा स्टील ब्रिज, जोरों पर चल रहा निर्माण कार्य
Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ से पहले यूपी सरकार प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दे रही है। इस दौरान अस्थाई स्टील ब्रिज को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्थाई पुल का विकास गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
महाकुम्भ से पहले 10 दिसंबर तक अस्थाई स्टील ब्रिज तैयार करने का लक्ष्य
Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस दौरान योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों को महाकुंभ से पहले पूरा करने की तैयारी में जुटी हुई है। सरकार का लक्ष्य है कि कार्य समय से पहले पूरा हो सके। बता दें कि महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में एनएचएआई ने भी महाकुंभ से पहले प्रयागराज के फाफामऊ में गंगा नदी पर बन रहे स्टील ब्रिज के निर्माण को 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया है।
450 मीटर स्टील ब्रिज का 72 मीटर बनकर तैयार
एनएचएआई के अनुसार, 450 मीटर स्टील ब्रिज के 72 मीटर का काम पूरा हो चुका है। अस्थाई ब्रिज का निर्माण कार्य 10 दिसंबर तक पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उसके बाद 15 दिसंबर तक फिनिशंग कार्य किया जाएगा। बता दें कि अस्थाई स्टील ब्रिज के एप्रोच रोड का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया गया था। ये एप्रोच रोड 4 किमी का है।
जानकारी के अनुसार, गंगा नदी पर बन रहे 6 लेन के फाफामऊ पुल का कार्य महाकुंभ से पहले पूरा करना संभव नहीं है। इसलिए कैबिनेट सचिव ने 7 अगस्त 2024 को अस्थाई स्टील पुल को महाकुंभ से पहले तैयार करने के निर्देश दिए थे। चीफ ऑफ स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद इस पुल को बनाने का कार्य शुरू किया गया। भले ही पुल अस्थाई है, लेकिन सुरक्षा को लिहाज से पुल का विकास गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
कल का मौसम 18 January 2025: छाएंगे बादल झमाझम होगी बारिश, शीतलहर कोहरा बर्फबारी ओलावृष्टि बढ़ाएगी गलन, वीकेंड पर ऑरेंज अलर्ट
Delhi Assembly Election: चुनाव कोई भी जीते, दिल्ली की महिलाओं को कम से कम 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे!
Delhi Assembly Election 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
आज का मौसम, 17 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट, राजस्थान में कोल्ड वेव ने बढ़ाई मुसीबत
साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर मरीज से ठगे लाखों रुपये, आपत्तिजनक वीडियो बनकर किया ब्लैकमेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited