Prayagraj Traffic Advisory: आज प्रयागराज में रहेंगे PM मोदी, कई रास्ते डायवर्ट; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Prayagraj Traffic Advisory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में रहेंगे। इस वजह से कई रास्ते डायवर्ट किए गए हैं, ताकि आम जनों को किसी तरह की परेशानी न हो। देखें ट्रैफिक एडवाइजरी...।
फाइल फोटो।
Prayagraj Traffic Advisory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज में रहेंगे। वह कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर कई रास्ते बंद रहेंगे, जिसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पीएम के आने को लेकर कई रास्ते डायवर्ट भी रहेंगे, ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे प्रयागराज आएंगे, जिसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कई रास्ते किए गए डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कई रास्तों पर कमर्शियल वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेंगे। इस दौरान ऐसे वाहन इन से नहीं गुजर सकेंगे। बताया गया कि कमर्शियल वाहनों को डायवर्ट करके पूरामुफ्ती चौराहा, मंदिर मोड़, हैप्पी होम और टीपी नगर तिराहे से गुजरने के लिए कहा गया है, ताकि जाम का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा कई अन्य रास्ते भी ब्लॉक किए गए हैं।
कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
बता दें कि पीएम मोदी 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेंगे। उनकी यात्रा गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू होगी। इसके बाद वह ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे और फिर हनुमान मंदिर तथा सरस्वती कूप का दौरा करेंगे। मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।
प्रयागराज का बदलेगा स्वरूप
स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट की भी शुरुआत करेंगे। कृत्रिम बुद्धमत्ता (एआई) पर आधारित यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा वह क्षेत्र में पेयजल और बिजली आपूर्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का आरंभ करेंगे, जिससे शहर की बुनियादी सुविधाओं में और सुधार होगा। प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी के दौरे और जनसभा में अपेक्षित भारी भीड़ के मद्देनजर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited