संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगमनगरी प्रयागराज के दौरे पर हैं। इस दौरान वह प्रयागराज में 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स का उद्घाटन करने के साथ ही प्रयागराज के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे।
आज प्रयागराज में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 13 दिसंबर को प्रयागराज के दौरे पर हैं। ज्ञात हो कि अगले महीने यानी जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। पीएम मोदी महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही करीब 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी संगम नगरी के संगम नोज पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। वह यहां पर अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए भी जाएंगे। इसी दौरान पीएम मोदी 'SahAIyak' चैटबॉक्स का भी शुभारंभ करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेगे।
पीएम मोदी आज जिन परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे, उससे महाकुंभ 2025 को भव्य व दिव्य बनाने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही प्रयागराज को एक नई पहचान भी मिलेगी। पीएम मोदी का आज दोपहर 12.15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन का कार्यक्रम है। इसके बाद वह 12.40 बजे अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। पीएम मोदी लेटे हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप के दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर में वह करीब 1.30 बजे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे। दोपहर 2 बजे पीएम मोदी महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें - सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
पीएम मोदी आज दोपहर संगम नगर नगरी प्रयागराज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे, जिनमें से ये प्रमुख हैं -
- अक्षयवट कॉरिडोर
- हनुमान मंदिर कॉरिडोर
- सरस्वती कूप कॉरिडोर
- भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर
- श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर
- कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स का लॉन्च
रेलवे स्टेशनों का विकास और सड़कों का चौड़ीकरण
इस दौरान पीएम मोदी प्रयागराज में 1610 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं के लिए नौ रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन एवं विकास की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 1376 करोड़ रुपये की लागत से 61 सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्गीकरण परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। 1170 करोड़ रुपये की लागत से बने 10 आरओबी फ्लाईओवर का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे।
पेयजल और सीवरेज परियोजनाओं का शुभारंभ
गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए पीएम मोदी 100 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने से जुड़े कार्य हैं। इससे बिना ट्रीट किए हुए पानी को गंगा नी पर पहुंचने से रोका जाएगा। 215 करोड़ की लागत वाली 13 सीवरेज परियोजनाओं के अपग्रेडेशन और पेयजल सुविधाओं के विकास से जुड़ी परियोजनाओं का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।
बिजली परियोजनाओं से जुड़े काम
203 करोड़ रुपये की लागत से चार नए ट्रांसफार्मर, सब स्टेशन की स्थापना और बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के अपग्रेडेशन से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। इसके अलावा 304 करोड़ रुपये की लागत से सात स्थायी घाटों एवं आठ नदी तट सड़कों का सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन भी आज होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited