संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगमनगरी प्रयागराज के दौरे पर हैं। इस दौरान वह प्रयागराज में 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स का उद्घाटन करने के साथ ही प्रयागराज के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे।

आज प्रयागराज में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 13 दिसंबर को प्रयागराज के दौरे पर हैं। ज्ञात हो कि अगले महीने यानी जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। पीएम मोदी महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही करीब 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी संगम नगरी के संगम नोज पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। वह यहां पर अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए भी जाएंगे। इसी दौरान पीएम मोदी 'SahAIyak' चैटबॉक्स का भी शुभारंभ करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेगे।

पीएम मोदी आज जिन परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे, उससे महाकुंभ 2025 को भव्य व दिव्य बनाने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही प्रयागराज को एक नई पहचान भी मिलेगी। पीएम मोदी का आज दोपहर 12.15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन का कार्यक्रम है। इसके बाद वह 12.40 बजे अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। पीएम मोदी लेटे हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप के दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर में वह करीब 1.30 बजे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे। दोपहर 2 बजे पीएम मोदी महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

पीएम मोदी आज दोपहर संगम नगर नगरी प्रयागराज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे, जिनमें से ये प्रमुख हैं -

End Of Feed