Prayagraj: पुलिस इंस्पेक्टर को चलती बस में आया हार्ट अटैक, सोते-सोते रुक गई सांसे

प्रयागराज में पुलिस इंस्पेक्टर की बस में यात्रा के दौरान मौत हो गई। प्रथम दृष्टया में मौत की वजह हार्ट अटैक प्रतीत हो रही है। वे बस से लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे। हाल ही में उनका प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर हुआ था।

यूपी पुलिस

Inspector Death in Bus: उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक अनुराग शर्मा की चलती बस में मौत हो गई। वे लखनऊ से प्रयागराज अपने घर आ रहे थे। बस के प्रयागराज पहुंचने पर जब वे नहीं जगे, तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है।

हाल ही में लखनऊ हुआ था ट्रांसफर

कोतवाली थाने के प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि सहारनपुर के निवासी (36) अनुराग शर्मा का हाल ही में प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरण हुआ था और वह छुट्टी लेकर बस से प्रयागराज आ रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे प्रयागराज में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि अनुराग कल रात रोडवेज की बस में सवार हुए थे और आज सुबह जीरो रोड बस अड्डे पर सभी सवारियों के उतरने के बाद जब अनुराग अपनी सीट से नहीं उठे तो परिचालक ने उन्हें जगाने की कोशिश की और नहीं उठने पर उसने पुलिस को सूचना दी।
End Of Feed