Prayagraj में लोग झेल रहे पानी का संकट, फिर से फटा पाइप लाइन, 200 घरों में सप्लाई ठप
भीषण गर्मी में प्रयागराज के लोग पानी की कमी से भी परेशान हैं। खुदाई के दौरान पानी के पाइपलाईन में खराब होने से करीब 200 घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। ऐसे में लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है-
प्रयागराज में 200 घरों का पानी ठप
Prayagraj: पूरे देश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। आग उगलती गर्मी से लोग दिन रात परेशान हैं। ऐसे में पानी से ही राहत मिलती है। जल ही जीवन माना जाता है, लेकिन, इस गर्मी में दिल्ली सहित प्रयागराज तक के लोग पानी की परेशानी झेल रहे हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से सूखते गले के लिए पानी की एक-एक बूंद अमृत सामान है। लेकिन, ऐसे में अगर पेयजल की कमी हो जाए तो ? दिल्ली में भी जल संकट से लोग परेशान हैं। पानी की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि लोक एक-एक बूंद पानी के मोहताज नजर आ रहे हैं। ऐसें में अब दिल्ली के साथ ही प्रयागराज में भी लोगों का पानी से बुरा हाल हो गया है। यहां करीब 200 घरों का पानी इस भीषण गर्मी में ठप हो गया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह।
200 घरों में पानी सप्लाई बंद
प्रयागराज के नैनी में चक फैजुल्ला मुहल्ले में रविवार को सड़क चौड़ी करने के लिए जेसीबी से खुदाई की गई थी। इसी दौरान पाइप लाइन फट गया गया। अब पाइप खराब होने से लगभग 200 घरों की जलापूर्ति ठप हो गई। इससे लोग काफी परेशान हैं और पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।
खुदाई से पानी का पाइपलाइन खराब
जागरण के अनुसार जेसीबी से खुदाई के दौरान चेक फैजुल्ला मुहल्ले में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से भरा पानी की सप्लाई बंद हो गई। जिसके बाद मुहल्ले के शिवम राय, सागर शुक्ला, आशुतोष त्रिवेदी आदि ने इसकी शिकायत जोनल अधिकारी से की। शिकायत पर उन्होंने सोमवार को पाइप लाइन दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन, सोमवार शाम तक भी पाइपलाइन दुरुस्त नहीं कराई गई और लोग पानी से परेशान रहे। इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग भटकते रहे।
खरीदकर पानी का इस्तेमाल कर रहे लोग
प्रयागराज में लोगों की कमी से बुरा हाल हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत भी की, मगर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। खुदाई के बाद जेसीबी में पानी एकदम एकदम ठप हो गया। इस समस्या के बारे में जल विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। लेकिन, अभी तक वह ठीक नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited