Prayagraj में लोग झेल रहे पानी का संकट, फिर से फटा पाइप लाइन, 200 घरों में सप्लाई ठप

भीषण गर्मी में प्रयागराज के लोग पानी की कमी से भी परेशान हैं। खुदाई के दौरान पानी के पाइपलाईन में खराब होने से करीब 200 घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। ऐसे में लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है-

प्रयागराज में 200 घरों का पानी ठप

Prayagraj: पूरे देश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। आग उगलती गर्मी से लोग दिन रात परेशान हैं। ऐसे में पानी से ही राहत मिलती है। जल ही जीवन माना जाता है, लेकिन, इस गर्मी में दिल्ली सहित प्रयागराज तक के लोग पानी की परेशानी झेल रहे हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से सूखते गले के लिए पानी की एक-एक बूंद अमृत सामान है। लेकिन, ऐसे में अगर पेयजल की कमी हो जाए तो ? दिल्ली में भी जल संकट से लोग परेशान हैं। पानी की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि लोक एक-एक बूंद पानी के मोहताज नजर आ रहे हैं। ऐसें में अब दिल्ली के साथ ही प्रयागराज में भी लोगों का पानी से बुरा हाल हो गया है। यहां करीब 200 घरों का पानी इस भीषण गर्मी में ठप हो गया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह।

200 घरों में पानी सप्लाई बंद

प्रयागराज के नैनी में चक फैजुल्ला मुहल्ले में रविवार को सड़क चौड़ी करने के लिए जेसीबी से खुदाई की गई थी। इसी दौरान पाइप लाइन फट गया गया। अब पाइप खराब होने से लगभग 200 घरों की जलापूर्ति ठप हो गई। इससे लोग काफी परेशान हैं और पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।

End Of Feed