Prayagraj Accident News: स्कूल बस पलटी, 2 बच्चों की मौत, 30 घायल, यह थी हादसे की वजह

Prayagraj Accident News: हंडिया कोतवाली इलाके के सैदाबाद में गांव भेस्की के निकट एक स्कूल बस पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक स्टूडेंट घायल हो गए। जौनपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बस शैक्षिक भ्रमण के लिए मनगढ़ प्रतापगढ़ जा रही थी। पुलिस के मुताबिक स्कूल बस में कुल 75 बच्चे सवार थे। जिसमें से 35 छात्राएं व 40 छात्र थे। हादसा शनिवार को सुबह करीब 10 बजे एक बाइक को बचाने के चलते हुआ।

Prayagraj News  (7)

दुर्घटना में हताहत हुए स्कूली बच्चों की कुशलक्षेम पूछते हुए पुलिस के आला अधिकारी।

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एक निजी स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए जा रहे थे
  • बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई बस
  • हादसे में दो स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई

Prayagraj Accident News:प्रयागराज जनपद के हंडिया कोतवाली इलाके के सैदाबाद में गांव भेस्की के निकट एक स्कूल बस पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक स्कूल बस में कुल 75 बच्चे सवार थे। जिसमें से 35 छात्राएं व 40 छात्र थे। हादसा शनिवार को सुबह करीब 10 बजे एक बाइक को बचाने के चलते हुआ। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सालय में ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस ने दुर्घटना में हताहत हुए बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकालकर निजी वाहनों के जरिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भिजवाया।

शैक्षिक भ्रमण के लिए जा रहे थे बच्चेपुलिस के मुताबिक जौनपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बस शैक्षिक भ्रमण के लिए मनगढ़ प्रतापगढ़ जा रही थी। इस बीच गांव भेस्की के निकट पहुंचने पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार भी गंभीर घायल हो गया। हादसे में सुरक्षित बचे बच्चों को हंडिया स्थित एक निजी स्कूल में ठहराया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद बच्चे सहमे हैं, जिन्हें ढांढस बंधाया गया है।

दो स्टूडेंट्स की मौतपुलिस के मुताबिक बस पलटने से 9वीं के स्टूडेंट अंकित और 10वीं के छात्र अनुराग की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार संतोष विश्वकर्मा निवासी गांव तारा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एसआरएन रेफर कर दिया। हादसे की सूचना के बाद कई बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर आए। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद बच्चे भयभीत हैं, जिन्हें हंडिया स्थित एक निजी स्कूल में ठहराया गया। पुलिस उपायुक्त ने बच्चों को नाश्ता बांटा व उनकी कुशलक्षेम पूछी। पुलिस के मुताबिक हादसे की जांच की जा रही है। कई बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited