प्रयागराज: यात्री कृपया ध्यान दें! संगम नगरी में 13 फरवरी तक इतनी ट्रेनें रद्द, ये है पूरा शेड्यूल

Prayagraj: एक फरवरी यानी की बुधवार से 13 फरवरी तक अलग- अलग दिनों में 14 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। बर्धमान रेलवे स्टेशन पर निर्माण के चलते नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस व इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। पीआरओ के मुताबिक, 14 फरवरी से ये 14 ट्रेनें फिर से अपने निर्धारित पुराने शेड्यूल से बहाल कर दी जाएंगी।

Prayagraj News

प्रयागराज में रेलवे ने की 14 प्रमुख ट्रेनें निरस्त (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बर्धमान रेलवे स्टेशन पर निर्माण के चलते रेलवे का फैसला
  • 1 से 13 फरवरी तक अलग- अलग दिनों में 14 ट्रेनें निरस्त की
  • माघ स्नान के लिए संगम नगरी आए श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ेंगी

Prayagraj: प्रयागराज के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है। संगम नगरी के लोगों के लिए मुंबई सहित कोलकाता व हावड़ा के सफर की राह अब आसान नहीं होगी। इस महीने यानी कि, फरवरी के शुरूआत से मध्य तक 14 प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

उत्तर - मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, एक फरवरी यानी की बुधवार से 13 फरवरी तक अलग- अलग दिनों में 14 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। एनसीआर के पीआरओ अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, बर्धमान रेलवे स्टेशन पर निर्माण के चलते नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस व इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। पीआरओ के मुताबिक, 14 फरवरी से ये 14 ट्रेनें फिर से अपने निर्धारित पुराने शेड्यूल से बहाल कर दी जाएंगी।

श्रद्धालुओं की बढ़ेंगी मुश्किलेंइस समय संगम नगरी में माघ मेला अपने पूरे परवान पर है, माघ स्नान के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु संगम नगरी में आए हुए हैं। प्रयागराज में रेलवे की ओर से मुख्य 14 ट्रेनों को रद्द किए जाने के चलते यहां आए लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएगी। अब लोगों को रेल में सफर करने के लिए अन्य वैकल्पिक रेलवे स्टेशनों की ओर कूच करना पड़ेगा। गौरतलब है कि, माघ मेले में अभी कई प्रमुख स्नान की तिथियां बाकी है, जिसके चलते लाखों लोग संगम के तीरे पर अपना डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में ट्रेनें निरस्त होने के चलते पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इस दिन ये ट्रेनें रहेगी निरस्तएनसीआर के पीआरओ अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, ट्रेन संख्या - 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज ट. मेल एक फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या - 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.-हावड़ा मेल व ट्रेन संख्या - 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 फरवरी को कैंसिल रहेगी। इधर, ट्रेन संख्या - 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या - 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 4 फरवरी को, ट्रेन संख्या - 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 5 फरवरी को, ट्रेन संख्या - 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 7 फरवरी को, ट्रेन संख्या - 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या - 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या - 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस 9 फरवरी को, ट्रेन संख्या - 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 10 फरवरी को, ट्रेन संख्या - 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 11 फरवरी को व ट्रेन संख्या - 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस 13 फरवरी को निरस्त रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited