प्रयागराज: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने किया इतनी ट्रेनों के रूट में बदलाव, ये बताई वजह, जानें पूरा शेड्यूल
Prayagraj: उत्तर मध्य रेलवे की ओर से प्रयागराज रेल मंडल में 4 ट्रेनों के निरस्तीकरण व आंशिक रूप से बदलाव किए जाने की घोषणा की गई है। पूर्व में रिजर्वेशन करवा चुके कई पैसेंजर्स अब अपनी टिकटें कैंसिल करवा रहे हैं। गौरतलब है कि, हाल ही में माघ मेला संपन्न हुआ है। ऐसे में देश भर से संगम नगरी में माघ स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को अपने घरों की ओर जाने में खासा परेशानी होगी।
प्रयागराज रेल मंडल में 4 ट्रेनें की निरस्त, श्रद्धालुओं को होगी परेशानी (सांकेतिक तस्वीर)
- 4 ट्रेनों के निरस्तीकरण व आंशिक रूप से बदलाव किए जाने की घोषणा
- ओबरा-सलाई व बनवां-बिल्ली रेलवे स्टेशनों पर हो रहा एनआई कार्य
- माघ स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को होगी खासा परेशानी
Prayagraj: प्रयागराज के रहवासियों के लिए ये खबर जानना जरूरी है। बता दें कि, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से प्रयागराज रेल मंडल में 4 ट्रेनों के निरस्तीकरण व आंशिक रूप से बदलाव किए जाने की घोषणा की गई है। रेलवे के पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, धनबाद मंडल के ओबरा-सलाई व बनवां-बिल्ली रेलवे स्टेशनों पर किए जा रहे एनआई कार्य के कारण ट्रेनें रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें टनकपुर-सिंगरौली व टनकपुर-शक्तिनगर सहित चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेलवे के मुताबिक, इसे बदलाव के चलते पैसेंजर्स को दिक्कत होगी। वहीं पूर्व में रिजर्वेशन करवा चुके कई पैसेंजर्स अब अपनी टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। गौरतलब है कि, हाल ही में माघ मेला संपन्न हुआ है। ऐसे में देश भर से संगम नगरी में माघ स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को अपने घरों की ओर जाने में खासा परेशानी होगी। बता दें कि, इससे पहले भी रेलवे की ओर से कई ट्रेनें रद्द की गई है तो कई के रूट में बदलाव किया गया है।
इन ट्रेनों के ठहराव का टाइम बढ़ायारेलवे के पीआरओ हिमांशु शेख के मुताबिक, रेल प्रशासन की ओर से ट्रेन संख्या 01025- 01026 दादर-बलिया व ट्रेन संख्या 01027-01028 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के झांसी मंडल के दुरियागंज रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव का समय बढ़ाया गया है। पीआरओ के मुताबिक, यह ट्रेनें इस माह के आरंभ से लेकर 28 फरवरी के बीच संचालित की जाएगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद्दरेलवे के पीआरओ हिमांशु शेखर के मुताबिक, धनबाद मंडल के ओबरा-सलाई व बनवां-बिल्ली रेलवे स्टेशनों पर किए जा रहे एनआई कार्य के कारण ट्रेन संख्या - 15074 टनकपुर-सिंगरौली 8 से 27 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चोपन रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या -15073 सिंगरौली-टनकपुर 9 से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चोपन रेलवे स्टेशन से ही चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या -15076 टनकपुर-शक्तिनगर 7 से 28 फरवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चोपन रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। इधर, ट्रेन संख्या -15075 शक्तिनगर-टनकपुर 8 से एक मार्च तक सप्ताह के सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चोपन रेलवे स्टेशन से ही चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited