प्रयागराज: बाइक रिपेयर करवा रहे हैं तो सावधान, नामी कंपनियों के नाम पर चल रहा नकली पार्ट्स का खेल, ऐसे हुआ खुलासा

Prayagraj: नकली ऑटो पार्ट्स की बिक्री के एक मामले का खुलासा शहर के धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर में किया गया है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में कई टू व्हीलर कंपनियों के डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बरामद किए हैं। वहीं एक कारोबारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में कार्यरत देवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से दर्ज करवाया गया है।

Prayagraj News

प्रयागराज में पुलिस ने पकडत्रे नामी कंपनियों के नकली ऑटो पार्ट्स। (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • प्रयागराज में डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बेचने का कारोबार हो रहा बेधड़क
  • राजरूपपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बरामद किए
  • एक कारोबारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज

Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है, अगर आप बाइक की मरम्मत करवाने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहें। अहम बात ये है कि, बाइक मरम्मत को लेकर पैसा तो आप असली पार्ट्स का दे रे हो लेकिन कहीं उसमें पार्ट डुप्लीकेट लगाए जा रहे हों। दरअसल इन दिनों प्रयागराज में डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बेचने का कारोबार बेधड़क हो रहा है।

नकली ऑटो पार्ट्स की बिक्री के एक मामले का खुलासा शहर के धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर में किया गया है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में कई टू व्हीलर कंपनियों के डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बरामद किए हैं। वहीं एक कारोबारी दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ऐसे हुआ खुलासाधूमनगंज थाने की पुलिस के मुताबिक, आरोपी दुकानदार के खिलाफ ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में कार्यरत देवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। धूमनगंज पुलिस के मुताबिक देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि, वे पूरे देश में टू व्हीलर पार्ट्स से संबंधित उत्पादों की मार्केटिंग के बारे में जानकारी लेने व जांच के लिए अधिकृत हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली कि राजरूपपुर इलाके में बड़े पैमाने पर देश की कई बड़ी टू व्हीलर कंपनियों के डुप्लीकेट ऑटो पार्ट बेचे जा रहे हैं।

नमूने जांच के लिए ले गए मुंबईधूमनगंज पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र प्रताप सिंह की सूचना के बाद उन्हें साथ लेकर मय जाप्ते के पुलिस मौके पर पहुंची। राजरूपपुर में कारोबारी आरोपी सुबोतो सेन के गोदाम में रेड की तो वहां पर भारी मात्रा में कई नामी बड़ी टू व्हीलर कंपनियों के नकली ऑटो पार्ट्स बरामद किए गए। कई टू व्हीलर कंपनियों का तो राॅ मेटेरियल भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, नकली ऑटो पार्ट्स कर्टन में भर कर प्रयागराज सहित कई कस्बों में सप्लाई किए जाते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ तहरीर देने के बाद काॅपीराइट एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मुंबई से आई टीम गोदाम से बरामद किए गए कई डुप्लीकेट पार्ट्स के नमूनों को जांच के लिए अपने साथ ले गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited