प्रयागराज: बाइक रिपेयर करवा रहे हैं तो सावधान, नामी कंपनियों के नाम पर चल रहा नकली पार्ट्स का खेल, ऐसे हुआ खुलासा

Prayagraj: नकली ऑटो पार्ट्स की बिक्री के एक मामले का खुलासा शहर के धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर में किया गया है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में कई टू व्हीलर कंपनियों के डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बरामद किए हैं। वहीं एक कारोबारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में कार्यरत देवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से दर्ज करवाया गया है।

प्रयागराज में पुलिस ने पकडत्रे नामी कंपनियों के नकली ऑटो पार्ट्स। (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रयागराज में डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बेचने का कारोबार हो रहा बेधड़क
  • राजरूपपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बरामद किए
  • एक कारोबारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज


Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है, अगर आप बाइक की मरम्मत करवाने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहें। अहम बात ये है कि, बाइक मरम्मत को लेकर पैसा तो आप असली पार्ट्स का दे रे हो लेकिन कहीं उसमें पार्ट डुप्लीकेट लगाए जा रहे हों। दरअसल इन दिनों प्रयागराज में डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बेचने का कारोबार बेधड़क हो रहा है।

संबंधित खबरें

नकली ऑटो पार्ट्स की बिक्री के एक मामले का खुलासा शहर के धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर में किया गया है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में कई टू व्हीलर कंपनियों के डुप्लीकेट ऑटो पार्ट्स बरामद किए हैं। वहीं एक कारोबारी दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

ऐसे हुआ खुलासाधूमनगंज थाने की पुलिस के मुताबिक, आरोपी दुकानदार के खिलाफ ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में कार्यरत देवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। धूमनगंज पुलिस के मुताबिक देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि, वे पूरे देश में टू व्हीलर पार्ट्स से संबंधित उत्पादों की मार्केटिंग के बारे में जानकारी लेने व जांच के लिए अधिकृत हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली कि राजरूपपुर इलाके में बड़े पैमाने पर देश की कई बड़ी टू व्हीलर कंपनियों के डुप्लीकेट ऑटो पार्ट बेचे जा रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed