प्रयागराज: सावधान! संगम नगरी में प्रवेश से पहले ध्यान दें, व्हीकल्स की एंट्री 4 दिन तक रहेगी बैन, पढें पूरा शेड्यूल

Prayagraj: मौनी अमावस्या के मौके पर हैवी वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री 19 से 23 जनवरी तक बंद रहेगी। मौनी अमावस्या के मौके पर हैवी वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री 19 से 23 जनवरी तक बंद रहेगी। माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के लिए शहर से चलने वाली निजी बसों के संचालन के लिए भी नई व्यवस्था 20 जनवरी और 21 जनवरी को लागू होगी।

प्रयागराज में मौनी अमावस्या तक भारी वाहनों की एंट्री बैन (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • संगम नगरी में मौनी अमावस्या तक हैवी व्हीकल्स की एंट्री बैन
  • 19 से 23 जनवरी तक लागू रहेगी ये व्यवस्था
  • निजी बसों के संचालन के भी मार्ग बदले गए हैं


Prayagraj: संगम नगरी में चल रहे माघ मेले के तहत मौनी अमावस्या के मौके पर हैवी वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री 19 से 23 जनवरी तक बंद रहेगी। यातायात पुलिस के मुताबिक, मौनी अमावस्या के मौके पर हैवी वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री 19 से 23 जनवरी तक बंद रहेगी।

संबंधित खबरें

इस अवधि में जिले की सीमा के भीतर नो एंट्री प्वाइंटों से हैवी वाणिज्यिक वाहनों को शहरी क्षेत्र की ओर एंटर नहीं करने दिया जाएगा। यह बैन सभी वाहनों पर लागू होगा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वाहनों को पुलिस चौकी बम्हरौली, टीपी नगर तिराहा, सहसों चौराहा, फाफामऊ थाना,नवाबगंज बाईपास, हबूसा मोड़, 40 नंबर गुमटी, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट, सोरांव बाई पास नो एंट्री प्वाइंट से डायवर्ट किया जाएगा।

संबंधित खबरें

निजी बसों का ऐसे होगा संचालनप्रयागराज यातायात पुलिस के मुताबिक, माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के लिए शहर से चलने वाली निजी बसों के संचालन की भी नई व्यवस्था 20 व 21 जनवरी को लागू होगी। जिसमें मिर्जापुर व रीवा रूट पर चलने वाली निजी बसों का संचालन नवप्रयागम-अरैल मोड़ तिराहे के पास से होगा। इधर, जौनपुर-वाराणसी रूट पर चलने वाली निजी बसों का संचालन ओल्ड जीटी रोड स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र तिराहे से होगा। जबकि अंदावा चौराहा से प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं कानपुर रूट की निजी बसों का संचालन शेरवानी मोड़ के समीप नेहरू पार्क से होगा। हालांकि शेरवानी मोड़ से शहर की तरफ प्रवेश पर रोक रहेगी। लखनऊ व प्रतापगढ़ रूट की निजी बसें फाफामऊ पानी टंकी तिराहे से चलेंगी। वहीं फाफामऊ पानी टंकी तिराहा से शहर की तरफ उनके आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed