Prayagraj: महाकुंभ से पहले संगम नगरी में होंगे विकास के बड़े बदलाव, ये बाईपास होगा जल्द शुरू, केन्द्रीय मंत्री बोले ये

Prayagraj: केंद्रीय परिवहन एवं ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व करछना एमएलए पीयूष रंजन निषाद को भरोसा दिया कि, 3 माह के भीतर जसरा बाईपास का निर्माण शुरू हो जाएगा। यमुना नदी पर पुल को मंत्री ने वार्षिक योजना में सम्मिलित करने के लिए अधिकारियों से फेसेबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

Prayagraj News

महाकुंभ से पहले संगम नगरी में होंगे विकास के बड़े बदलाव, केंद्रीय मंत्री का वादा (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • महाकुंभ-2025 से पहले यमुना पार इलाके की तस्वीर बदलेगी
  • 3 माह के भीतर जसरा बाईपास का निर्माण शुरू होगा
  • सांसद रीता बहुगुणा जोशी व एमएमए पीयूष निषाद ने की गडकरी से मुलाकात

Prayagraj: प्रयागराज जनपद में सरकार की मंशा के अनुसार अगर योजनाओं की क्रियान्विती हुई, तो महाकुंभ-2025 से पहले संगम नगरी के यमुना पार इलाके की तस्वीर ही बदल जाएगी। बता दें कि, भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे बांदा-प्रयागराज हाईवे पर स्थित जसरा क्रॉसिंग की समस्या इस अवधि में ही दूर हो जाएगी।

गौरतलब है कि, केंद्रीय परिवहन एवं ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी व करछना एमएलए पीयूष रंजन निषाद को भरोसा दिया कि, 3 माह के भीतर जसरा बाईपास का निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं सांसद व एमएलए ने केंद्रीय मंत्री से नैनी लेप्रोसी मिशन चैराहे से बीपीसी तक नेशनल हाईवे 35 के तहत मिर्जापुर हाईवे पर आरओबी निर्माण की मांग भी की।

महाकुंभ से पहले होगा आरओबी का निर्माणप्रयागराज डा. रीता बहुगुणा जोशी व करछना एमएलए पीयूष रंजन निषाद के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रयागराज के यमुना पार के विकास की मांग की गई। जिसमें एनएच - 35 प्रयागराज - मिर्जापुर हाईवे पर लेप्रोसी मिशन चैराहे से बीपीसी गेट तक आरओबी निर्माण की मांग की गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी गई कि, महाकुंभ 2025 में करीब 30 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। आरओबी बनने से जहां आवागमन सुलभ होगा, वहीं पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जसरा बाईपास को स्वीकृति देते हुए आने वाले 3 माह के भीतर काम शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं पालपुर करछना को पश्चिमी विधानसभा और कौशांबी को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर पुल की मांग पर मंत्री ने वार्षिक योजना में सम्मिलित करने के लिए अधिकारियों से फेसेबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

एनएच पर प्रस्ताव तैयार हुआप्रयागराज सांसद के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी गई है कि, यमुना पार को गंगा पार से जोड़ने के लिए एनएच द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके तहत परानीपुर से लाक्षागृह तक गंगा नदी पर पुल बनाने से यातायात की दृष्टि से फायदेमंद होगा। इस योजना को भी केंद्रीय मंत्री द्वारा वार्षिक योजना हेतु भेजा गया है। वहीं नैनी आरओबी और जसरा बायपास कुंभ से पूर्व बन जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited