Prayagraj News: सांड की दौड़ ने ली दो बहनों की जान, ऐसे हुआ हादसा, फिर पुलिस ने किया ये
Prayagraj: गांव अभईपुर में दो कजिन बहनों की मौत हो गई। घर से शौच के लिए बाहर गई थी दोनों बहनें। सांड़ के दौड़ने पर वह भी बचने के लिए दौड़ी। इसी बीच दोनों दहशत के चलते मौके पर मौजूद कुएं में जा गिरी, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत की असली वजह सामने आएगी।
प्रयागराज में सांड ने दौड़ाया तो दहशत में कुएं में गिरी दो बहनों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
- कुएं में गिरने से दो कजिन बहनों की मौत
- सांड़ के दौड़ने पर वह भी बचने के लिए दौड़ी
- दहशत के चलते कुएं में गिरने से दोनों मौत हो गई
Prayagraj: प्रयागराज जनपद के गांव अभईपुर में कुएं में गिरने से दो कजिन बहनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरंभिक पड़ताल मे जानकारी सामने आई है कि, घर से शौच के लिए बाहर गई थी दोनों बहनें। इस बीच गली में सांड़ के दौड़ने पर वह भी बचने के लिए दौड़ी। इसी बीच दोनों दहशत के चलते मौके पर मौजूद कुएं में जा गिरी, जिससे दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, गांव अभईपुर निवासी राम बहादुर यादव और मानिकचंद यादव सगे भाई हैं। जिसमें राम बहादुर की बेटी दीपा (14) और मानिक चंद की बेटी खुशबू (16) की मौत हो गई। इधर, डीसीपी गंगानगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के मुताबिक, दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृत बालिकाओं के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत की असली वजह सामने आएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सांड ने दौड़ा दिया थाएसएचओ रमेश कुमार सिंह के मुताबिक, परिजनों पूछताछ में मृतक बालिकाओं के परिजनों ने जानकारी दी कि, दोनों बहनें शौच के लिए गांव के जंगल में गई थीं। इसी दौरान रास्ते में एक सांड दोनों के पीछे दौड़ा, जिससे वे घबरा गई और बचने के लिए खुद भी दौड़ने लगीं। इस बीच दहशत के मारे दोनों कुएं में गिर गईं। इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो ग्रामीणों सहित परिजनों ने उन्हें निकालने की कोशिश की। कुएं में कीचड़ होने से दोनों मिट्टी में धंस गईं थी। लोगों ने काफी मश्क्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हालांकि इससे पहले दोनों के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। मगर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर आई पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजारडीसीपी गंगानगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के मुताबिक, दोनों बालिकाओं का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की असली वजह सामने आएगी। हालांकि प्रथम दृष्ट्या पूछताछ में दोनों के परिजन सांड के हमले की वजह से दहशत में दोनों के कुएं मे गिरने से मौत होना बता रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited