Prayagraj Fraud: ये हैं 'ठग्स ऑफ प्रयागराज', यूं कर रहे ठगी, तरीका जान अधिकारी हैरान

Prayagraj Fraud: आशा कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कॉल कर उनका अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर पूछते हैं। जैसे ही लाभार्थी अपनी डिटेल बदमाशों को बताते हैं, इसके बाद उनके अकाउंट खाली हो जाता है। सीएमओ डाॅ. आशु पांडेय ने सभी आशा बहनजी को निर्देश दिए हैं कि, किसी भी अंजान काॅल करने वालों को महकमे से संबंधित जानकारी नहीं दे।

Prayagraj Fraud News

प्रयागराज में ठग गिरोह सक्रिय, महिलाओं का बना रहा अपना निशाना (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सरकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से कर रहे ठगी
  • आशा कार्यकर्ताओं ने मोबाइल नंबर लेकर महिलाओं को करते है काॅल
  • सीएमओ ने जारी किए आशा कार्यकर्ताओं को डिटेल नहीं बताने के निर्देश

Prayagraj Fraud: संगम नगरी के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों शहर में ठग गिरोह सक्रिय है। ठगी के नए तरीके के जरिए इस बार बदमाश स्वास्थ्य विभाग के लाभार्थियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ठगी के अजीब तरीके के तहत साइबर फ्राड इलाके की सभी आशा बहन के मोबाइल नंबर पर कॉल कर पहले तो खुद को स्वास्थ्य महकमें का अधिकारी बताते हैं।

बाद में आशा कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कॉल कर उनका अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर पूछते हैं। जैसे ही लाभार्थी अपनी डिटेल बदमाशों को बताते हैं, इसके बाद उनके अकाउंट खाली हो जाता है। ठगी की शिकार हुई लाभार्थी महिलाओं ने इस बारे में संबंधित आशा कार्यकर्ताओं को बताया। इसके बाद आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। बाद में पता चला कि, महकमे के किसी अधिकारी ने इस तरह काॅल करके किसी भी लाभार्थी की डिटेल नहीं मांगी है। विभाग की ओर से मामले की शिकायत पुलिस में दी गई है। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

सीएमओ ने जारी किए ये निर्देशठगी गिरोह के बदमाश आशा कार्यकर्ताओं को कभी स्वास्थ्य विभाग के सीओ तो कभी किसी और अधिकारी के नाम से काॅल कर सुकन्या सुमंगला योजना व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों का नंबर मांगते हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक इलाके की कई महिलाओं से लाखों की ठगी की जा चुकी है। आशा कार्यकर्ताओं के मुताबिक, बदमाशों को नबंर नहीं देने पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं। इधर, प्रयागराज सीएमओ डाॅ. आशु पांडेय ने सभी आशा बहन को निर्देश दिए हैं कि, किसी भी अंजान काॅल करने वालों को महकमे से संबंधित जानकारी नहीं दे, अगर ऐसे काॅल आते हैं तो सीधे आला अधिकारियों से संपर्क करें।

इनके अकाउंट से उड़ाई इतनी रकम लाभार्थी आकांक्षा दुबे ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, 20 जनवरी को उसके पास काॅल आई व बताया गया कि, जिला अस्पताल द्वारा आपको पांच हजार रुपए भेजे जाने हैं, इसलिए उससे ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने वाली एप के नंबर मांगे गए। पीड़िता ने जैसे ही नंबर बताए साइबर ठगों ने उसके मोबाइल को हैक करके उसके अकाउंट से 24 हजार 351 हजार रुपए निकाल लिए। इसी प्रकार निहालपुर लकड़ीमंडी निवासी पीड़िता के खाते से 16 बार में 80 हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने कथित तौर पर ठगी की वारदातों में आशा कार्यकर्ताओं पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited