Prayagraj: अवैध संबंध के शक में कर दी थी प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली ये

Prayagraj: संगम के तीरे पर माघ मेला इलाके में 29 जनवरी को हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लिव- इन में रहने वाली 45 साल की महिला की हत्या उसके कथित प्रेमी ने ही की थी। आरोपी को पुलिस ने उसके गांव कौशांबी से अरेस्ट किया है। सुनीता जब मोबाइल पर किसी से बात करती थी तो उसे लगता उसके किसी से नाजायज संबंध हैं। इसी वजह से उसने प्रेमिका को प्यार के बदले मौत दे डाली।

प्रयागराज में महिला की हुई हत्या के मामले का एसीपी आस्था जायसवाल जानकारी हुए

मुख्य बातें
  • दो साल पहले सूरत में मिले थे आरोपी व मृतका
  • माघ मेले में काम करने के लिए आए थे प्रयागराज में
  • प्रेमी को मृतका के किसी और से नाजायज संबंध होने का था शक

Prayagraj: प्रयागराज में संगम के तीरे पर माघ मेला इलाके में 29 जनवरी को हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर बताया कि, लिव- इन में रहने वाली 45 साल की महिला की हत्या उसके कथित प्रेमी ने ही की थी। आरोपी को पुलिस ने उसके गांव कौशांबी से अरेस्ट किया है।

संबंधित खबरें

दारागंज एसीपी आस्था जायसवाल के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी हैरान करने वाली है। आरोपी प्रेमी को प्रेमिका पर शक था कि, वह किसी और से बात करती है, इसी वजह से उसने प्रेमिका को प्यार के बदले मौत दे डाली। उसके चार बच्चों को अनाथ कर दिया। क्योंकि महिला का पति पहले ही एक सड़क हादसे में मर चुका था। अब वही अपने बच्चों का सहारा थी। एसीपी के मुताबिक, वारदात में काम में ली गई ईंट भी पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी मनीष को अपनी प्रेमिका की हत्या का जरा भी अफसोस नहीं है।

संबंधित खबरें

रोजगार की तलाश में आए थे प्रयागराज

संबंधित खबरें
End Of Feed