प्रयागराज: अच्छी खबर! अब संगम नगरी के लोग देखेंगे बुर्ज खलीफा, आईआरसीटीसी की ये है तैयारी

Prayagraj: आईआरसीटीसी ने एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें टूर में शामिल होने के बाद पैसेंजर्स को महज लखनऊ तक जाना होगा। इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट से टूरिस्ट फ्लाइट से सीधे दुबई पहुंचेंगे। दुबई पैकेज 11 से 15 मार्च तक का होगा। पर्यटकों को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को दिखाया जाएगा। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का खर्च 1 लाख 1800 होगा।

संगम नगरी के लोगों को IRCTC करवाएगा बुर्ज खलीफा का दीदार (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दुबई पैकेज 11 से 15 मार्च तक पांच दिन एवं चार रात का होगा
  • पर्यटकों को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को दिखाया जाएगा
  • एक व्यक्ति के टूर पैकेज का खर्च 1 लाख 1800 होगा

Prayagraj: त्रिवेणी संगम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रयागराज के रहवासी अब दुबई स्थित दुनिया की सबसे उंची इमारत को निहार सकेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन आगामी मार्च महीने में होली के बाद लोगों को दुबई में घुमाने की योजना पर काम कर रहा है।

संबंधित खबरें

इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें टूर में शामिल होने के बाद पैसेंजर्स को महज लखनऊ तक जाना होगा। इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट से टूरिस्ट फ्लाइट से सीधे दुबई पहुंचेंगे। दुबई पहुंचने के बाद वहां पर टूरिस्टों को सैर करवाने समेत लंच एवं डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से रहेगी।

संबंधित खबरें

टूरिस्ट निहारेंगे बुर्ज खलीफाआईआरसीटीसी के रिजनल मैनेजर अजीत सिन्हा के मुताबिक, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन का दुबई पैकेज 11 से 15 मार्च तक यानी कि, पांच दिन एवं चार रात का होगा। जिसमें पर्यटकों को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को दिखाया जाएगा। इसके अलावा दुबई में म्यूजिकल फाउंटेन शो समेत डेजर्ट सफारी करवाई जाएगी। जिसमें केमल रव बाइक राइडिंग करवाई जाएगी। वहीं टूर के दौरान आमीराज के तमाम बड़े मॉल, डोव क्रूज की सैर व अबुधाबी शहर का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके अलावा फरारी वर्ल्ड भी ले जाया जाएगा। इसके अलावा भी टूर में यूएई के कई दर्शनीय स्थलों की टूरिस्टों को सैर करवाई जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed