Prayagraj: अच्छी खबर! अब संगम नगरी से काशी तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन, इतना लगेगा समय, मिलेंगी ये सुविधाएं

Prayagraj : प्रयागराज से काशी के लिए वंदे भारत मेट्रो चलेगी। बता दें कि, 10 कोच वाली इस सुपर फास्ट ट्रेन से पैसैंजर्स का सफर अब आसान होगा। 125-130 किमी की स्पीड से दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन से प्रयागराज से काशी की दूरी चंद मिनटों में ही नपेगी। रोजाना सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का खाका तैयार किया गया है।

प्रयागराज से काशी तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 10 कोच वाली इस सुपर फास्ट ट्रेन से पैसैंजर्स का सफर अब होगा आसान
  • हाई स्पीड ट्रेन से प्रयागराज से काशी की दूरी चंद मिनटों में ही नपेगी
  • नई तकनीक वाली ट्रेन में पैसेंजर्स को हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी


Prayagraj : संगम नगरी प्रयागराज के लोगों का बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणासी का सफर अब आसान होगा। नए साल में केंद्रीय रेल बजट पर त्रिवेणी संगम नगरी के रह वासियों को उम्मीद के मुताबिक बड़ा उपहार मिला है। जिसमें प्रयागराज से काशी के लिए वंदे भारत मेट्रो चलेगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि, 10 कोच वाली इस सुपर फास्ट ट्रेन से पैसैंजर्स का सफर अब आसान होगा। वहीं वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का संगम नगरी के लोगों का सपना पूरा होगा। गौरतलब है कि 125-130 किमी की स्पीड से दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन से प्रयागराज से काशी की दूरी चंद मिनटों में ही नपेगी। लेटेस्ट टेकनिक वाली इस ट्रेन में पैसेंजर्स को हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी।

संबंधित खबरें

ऐसा सुहाना होगा सफर, मिलेंगी से सुविधाएंउत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक लेटेस्ट टेकनिक वाली इस ट्रेन में पैसेंजर्स को हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। वहीं पूरी तरह से एयर कंडीशनड व वाईफाई से अपडेट यह ट्रेन वंदे भारत का ही मिनी रूप है। रेलवे की ओर से रोजाना सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का खाका तैयार किया गया है। यही वजह है कि, अब समय में लोग ऑफिस या जरूरी काम के लिए आ-जा सकेंगे। वहीं ट्रैफिक जाम में फंसने की समस्या से भी निजात मिलेगी। रेलवे के मुताबिक काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं सहित प्रयागराज व काशी के बीच धार्मिक पर्यटन को भी इस ट्रेन से बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed