Prayagraj: होली के बाद रेल में सफर की तैयारी हैं तो जांच लें रेलवे का शेड्यूल, रेलवे ने की 2 ट्रेनें निरस्त, 7 के बदले मार्ग, जानिए कब से

Prayagraj: रेलवे की ओर से दो ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 7 के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली खंड में दोहरीकरण के किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या-22167 सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाले वाली और यही वापस ट्रेन संख्या-22168 आने वाली ट्रेन12 मार्च से 18 मार्च तक रद्द रहेंगी।

प्रयागराज रेल मंडल ने की 2 ट्रेनें रद्द, 7 के रूट किए डायवर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन 12 मार्च से 18 मार्च तक रद्द रहेगी
  • कटनी-सिंगरौली खंड में दोहरीकरण के तहत चल रहा इंटरलाॅकिंग कार्य
  • इस मार्ग पर रेलवे ने सात प्रमुख ट्रेनों के रूट भी किए हैं डायवर्ट

Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है। होली का त्योहार मनाने के बाद अगर अब आप किसी अन्य शहर की ओर कूच करने के लिए रेल में सफर की तैयारी कर रहे हैं तो पहले ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जांच लें। बता दें कि, रेलवे की ओर से दो ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 7 के रूट डायवर्ट किए गए हैं। नाॅर्दन - सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली खंड में दोहरीकरण के किए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग के चलते यह निर्णय लिया गया है।

संबंधित खबरें

जिसमें दो ट्रेनों को निरस्त करने सहित सात ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, ट्रेन संख्या- 22167 सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली और यही वापस ट्रेन संख्या-22168 आने वाली ट्रेन कैंसिल की गई है। पीआरओ के मुताबिक, दोनों ही आने जाने वाली ट्रेन 12 मार्च से 18 मार्च तक रद्द रहेंगी। रेलवे के मुताबिक, 2 ट्रेनों को रद्द करने व 7 के रूट बदलने से होली पर्व मनाने को प्रयागराज आए रहवासियों को अब अपने काम पर लौटने के लिए रेल से सफर करने में थोड़ी परेशानी होगी, जिसमें सफर में थोड़ा सा समय अधिक लगेगा।

संबंधित खबरें

इनका किया गया रूट डायवर्टनाॅर्दन सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ हिमांशु शेखर के मुताबिक, ट्रेन संख्या- 13025 हावड़ा- भोपाल गढ़वा रोड 13 मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुडवारा से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या- 13026 भोपाल-हावड़ा 15 मार्च को कटनी मुडवारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गढ़वा रोड से होकर चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 18009 सांतरगाछी-अजमेर 17 मार्च को गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुडवारा रूट से होकर निकलेगी। इधर, ट्रेन संख्या-19413 अहमदाबाद-कोलकाता 15 मार्च को कटनी मुडवारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड से होते हुए चलेगी। जबकि, ट्रेन संख्या- 19414 कोलकाता-अहमदाबाद गढ़वा रोड 18 मार्च से गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुडवारा होकर चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या-19607 कोलकाता-मदार जंक्शन 16 मार्च को गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुडवारा से होते हुए चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या- 19608 मदार जं.-कोलकाता 13 मार्च को कटनी मुडवारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड से होते हुए चलाई जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed