प्रयागराज: घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, 27 जनवरी तक इस श्रेणी के वाहनों की एंट्री बैन, ये है वजह

Prayagraj: वसंत पंचमी के मौके पर होने वाले स्नान में मेला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के श्रद्धा की डुबकी लगाने की संभावना जताई जा रही है। संगम नगरी में लगातार बढ़ रहे क्राउड को देखते हुए मंगलवार रात्रि से ही बाहर से आने वाले वाहनों के शहर में प्रवेश पर बैन रहेगा। ये बैन 27 जनवरी की रात्रि को 12 बजे तक लागू रहेगा।

Prayagraj Route diversion

प्रयागराज में 27 जनवरी तक भारी वाहनों की एंट्री रहेगी बैन (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 27 जनवरी तक संगम नगरी में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी
  • वसंत पंचमी पर माघ स्नान के लिए एक करोड़ लोगों के आने की संभावना
  • श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए किए गए विशेष इंतजाम

Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में मौनी अमावास्या के बाद अब अगली प्रमुख तिथि वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारी की जा रही है। बता दें कि, इस बार वसंत पंचमी के मौके पर होने वाले स्नान में मेला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के श्रद्धा की डुबकी लगाने की संभावना जताई जा रही है।

इस तिथि पर स्नान करने को लेकर संगम के तीरे पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। वहीं हैवी क्राउड को देखते हुए टेंट सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर जमाए हैं। संगम के तीरे पर भीड़ को देखते हुए घाटों की संख्या में भी इजाफा किया गया है।

हैवी व्हीक्ल्स की एंट्री बैनमेला अधिकारी अरविंद कुमार चैहान के मुताबिक, संगम नगरी में लगातार बढ़ रहे क्राउड को देखते हुए मंगलवार रात्रि से ही बाहर से आने वाले वाहनों के शहर में प्रवेश पर बैन रहेगा। ये बैन 27 जनवरी की रात्रि को 12 बजे तक लागू रहेगा। मेला अधिकारी के मुताबिक, स्नान पर्व पर एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूरी टीम प्रबंध में जुटी है। जिसमें बमरौली पुलिस चौकी, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, सहसों चैराहा, हबुसा मोड़, सोरांव बाईपास, फाफामऊ, 40 नंबर गुमटी, रामपुर चैराहा व घूरपुर में हैवी काॅमर्शियल व्हीकल्स की एंट्री बैन रहेगी।

जान लें कहां करेंगे अपनी गाड़ी पार्कमेला अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज में स्नान के लिए जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर मेला कछार पार्किंग व त्रिवेणीपुरम गेट पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। वहीं कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, जॉर्जटाउन एसोसिएशन मैदान, जीआईसी मैदान, सीएवी इंटर कॉलेज, विश्वविद्यालय फुटबाल ग्राउंड, पोलो ग्राउंड में वाहनों को पार्क करवाया जाएगा। वहीं माघ मेला क्षेत्र में बने पार्किंग-हैलीपेड पार्किंग, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने बनी पार्किंग, पांटून पुल वर्कशॉप पार्किंग, प्लाट नंबर 17 पार्किंग तथा गल्ला मंडी पार्किंग दारागंज में वाहन पार्क करने के इंतजाम किए गए हैं। इसी प्रकार लखनऊ और प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मूकबधिर कॉलेज मैदान, भारत स्काउट गाइड मैदान पार्किंग, एमएनएनआईटी मैदान व बेला कछार फाफामऊ पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited