Prayagraj: ऑनलाइन जुए में हार गया लाखों तो दोस्त को किया किडनैप, ऐसे रची साजिश की जान पुलिस रह गई हैरान

Prayagraj: आरोपी सर्वेश सिंह पटेल ऑनलाइन जुए में 37 लाख रुपए हार गया था। यही वजह थी कि, उसने अपने चार साल पुराने दोस्त को किडनैप करने की साजिश रची थी। सर्वेश ने बताया कि, वासु को अगवा कर सभी आरोपियों ने राजरूपपुर स्थित एक फ्लैट में बंधक बनाकर उसके पिता को फोन कर रंगदारी मांगी थी। पीड़ित के पिता ने कॉल पर आरोपी की आवाज को पहचान लिया था। बस यहीं से आरोपी संदेह के घेरे में आ गया।

प्रयागराज में दोस्त के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी

मुख्य बातें
  • आरोपी ऑनलाइन जुए में करीब 37 लाख की रकम गंवा बैठा था
  • कर्जा चुकाने के लिए दोस्त को किया अगवा
  • पीड़ित के पिता ने पहचान ली आरोपी की आवाज

Prayagraj: प्रयागराज पुलिस ने दोस्त को फिरौती के लिए अगवा करने के एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही अरेस्ट कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सर्वेश सिंह ऑनलाइन जुए में 37 लाख रुपए हार गया था। यही वजह थी कि, उसने अपने चार साल पुराने दोस्त को किडनैप करने की साजिश रची थी। पुलिस ने वारदात के काम में ली गई कार को भी बरामद किया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, अरोपी अपह्रत स्टूडेंट के ही इलाके रामचंद मिशन रोड, मुंडेरा में रहता है। दोनों गत 4 सालों के दोस्त हैं। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है, आरोपी युवक ऑनलाइन गेमिंग साइट के जरिए जुए में करीब 37 लाख रुपए गंवा चुका था। दरअसल, आरोपी ने सेना से रिटायर अपने पिता से भी रुपए ले रखे थे। इसके अलावा उसने कई लोगों से बड़ी रकम उधार ले रखी थी। लोग उस पर कर्जा चुकाने का दबाव बना रहे थे।

संबंधित खबरें

ऐसे रची दोस्त के किडनैप की साजिशएसीपी धूमनगंज नरसिंह नारायण सिंह के मुताबिक, आरोपी सर्वेश ने कर्जा चुकाने के लिए पैसों की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते दोस्त वासु के अपहरण की साजिश रची। पीड़ित के पिता का एक मैरिज हॉल है। जिसके चलते आरोपी ने पैसों के लिए उसे टारगेट बनाया। आरोपी ने अपने दो दोस्तों सर्वीर व अभि के साथ मिलकर वासु को अगवा करने का प्लान बनाया। एसीपी के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि, आरोपी ने उसे कॉल किया और बुलाया कि, उसको मैरिज हॉल में कार पार्क करनी है। जब पीड़ित मौके पर गया तो आरोपी के साथ दो युवक और कार में बैठे थे। आरोपियों ने उसे कार में बैठाकर पहले तो बीयर पिलाई। इसके बाद उसे बेसुध करने का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसके हाथ- पांव रस्सी से बांधकर मुंह पर टेप चिपका दी। बाद में आरोपी मौके से रवाना हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed