प्रयागराज माघ मेला 2023: संगम नगरी में माघ मेले को लेकर डायवर्जन प्लान का खाका तैयार, इतने खाकी वाले होंगे तैनात, ये है तैयारी

Prayagraj Magh Mela 2023: माघ मेले में इस बार ट्रैफिक इंतजामात संभालने के लिए 900 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं माघ को लेकर डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया गया है। जिसमें स्नान पर्व की तिथि से एक दिवस पूर्व व एक दिन बाद तक बड़े वाणिज्यिक वाहनों के लिए अंतर जिला डायवर्जन नियम लागू होगा।

Traffic Diversion

प्रयागराज में माघ मेले का ये रहेगा डायवर्जन प्लान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • माघ मेले में 900 खाकी वाले तैनात किए जाएंगे
  • बड़े वाणिज्यिक वाहनों के लिए अंतर जिला डायवर्जन नियम होगा लागू
  • एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक

Prayagraj Magh Mela 2023: संगम नगरी में नए साल 2023 के मौके पर लगने वाले माघ मेले में इस बार ट्रैफिक इंतजामात संभालने के लिए 900 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं माघ को लेकर डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया गया है। जिसमें स्नान पर्व की तिथि से एक दिवस पूर्व व एक दिन बाद तक बड़े वाणिज्यिक वाहनों के लिए अंतर जिला डायवर्जन नियम लागू होगा। यातायात पुलिस की ओर से एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी गई। बैठक में मेले से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई।

बता दें कि, प्रयागराज के गांधी सभागार में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की मौजूदगी में हुई बैठक में चित्रकूट, भदोही व मिर्जापुर के भी अधिकारी मौजूद रहे। मेला अवधि के दौरान सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से शटल बस सर्विस शुरू कर श्रद्धालुओं के आवागमन को और आसान बनाने के निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने नदी में तैनात पुलिस के अधिकारियों को नावों पर लाइन मार्किंग करने के निर्देश दिए, जिससे नावों के ओवरलोडिंग का अंदाजा लगाया जा सके।

इस तरह से होगा अंतर जनपदीय डायवर्जनबता दें कि, मेले की अवधि के दौरान कानपुर, फतेहपुर से प्रयागराज होकर वाराणसी व बिहार तक जाने वाले वाहन फतेहपुर से मुड़कर रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, चंदौली होते हुए जाएंगे। वहीं कौशांबी से प्रयागराज होकर वाराणसी जाने वाले वाहन कोखराज से डायवर्ट होकर हंडिया बाईपास से भेजे जाएंगे। कानपुर से संगम नगरी प्रयागराज होकर बांदा जाने वाले वाहन फतेहपुर में चौडगरा सर्किल से बिन्दकी, ललौली चिल्ला होते हुए बांदा जाएंगे। कानपुर से प्रयागराज होते हुए मिर्जापुर जाने वाले व्हीकल फतेहपुर में चौडगरा सर्किल से बिन्दकी, ललौची चिल्ला होकर बांदा से अतर्रा, चित्रकूट से सतना या चित्रकूट से शंकरगढ-जसरा-नारीबारी-मनिगवां से हनुमना, लालगंज होकर मिर्जापुर जाएंगे।

यहां होगा वाहनों का आगमन प्रतिबंधितपुलिस विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज जनपद की सीमा के अंदर 10 नो एंट्री प्वाइंट्स बनाए जाएंगे। जिसमें यह प्वाइंटस बमरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट व 40 नंबर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पर होंगे। इसके अलावा रीवा की तरफ से आने वाले बड़े कार्मिशियल वाहनों को थाना घूरपुर गौहनिया, मिर्जापुर से रामपुर तिराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र व वाराणसी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हबूसा तिराहा थाना तक प्रतिबंधित किया जाएगा। इसी प्रकार सरायइनायत, जौनपुर से आने वाले वाहनों को सहसों चौराहा थाना सरायइनायत नवाबगंज से प्रतिबंधित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited