Prayagraj Magh Mela 2023: माघ मेले में पॉलिथीन पर रहेगा बैन, 20 दिसंबर से शुरू होगी तैयारियां, समीक्षा बैठक में लिए ये निर्णय

Prayagraj Magh Mela 2023: माघ मेले 2023 की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन व मेला प्रबंधन समिति के अधिकारियों की समीक्षा बैठक नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की। मेला क्षेत्र में एक छोटी टेंट सिटी बनाने सहित 500 बेड की डॉरमेट्री बनाने को लेकर चर्चा की गई। मेला अवधि के दौरान पूरा मेला क्षेत्र पॉलीथीन मुक्त रखने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों की वीसी के जरिए समीक्षा बैठक लेते हुए नगर विकास मंत्री

मुख्य बातें
  • इस बार माघ मेला पूरी तरह पॉलिथीन मुक्त रहेगा
  • मेले के प्रत्येक सेक्टर में 500 बेड का डॉरमेट्री बनाया जाएगा
  • मेले की पूरी मॉनिटरिंग ड्रोन के जरिए करवाई जाएगी

Prayagraj Magh Mela 2023: त्रिवेणी संगम नगरी प्रयागराज में नए साल के मौके पर जनवरी में लगने वाले माघ मेले 2023 की व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने को लेकर जिला प्रशासन व मेला प्रबंधन समिति के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। मेला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की।

इस मौके पर बैठक मेला क्षेत्र में एक छोटी टेंट सिटी बनाने सहित 500 बेड की डॉरमेट्री बनाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं मेले में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराने, एलसीडी के जरिए प्रयागराज और महाकुंभ की महत्ता को दर्शाने समेत बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स तैनात करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि, बैठक में माघ मेले की सारी तैयारियां पूरी करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर तय की गई है।

बैठक में ये भी तय हुआनगर विकास मंत्री की वीसी के जरिए हुई बैठक में सभी सेक्टरों को जोन और सर्किल में बांटते हुए उनका नाप करवाने सहित हर चौराहे पर मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे एलसीडी स्क्रीन पर स्वच्छ भारत मिशन कैंपेन के संदेश चलाने का निर्णय किया गया। इसी प्रकार मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग ड्रोन से कराने व 500 बेड की डॉरमेट्री को कई सेक्टरों में बनाने के निर्देश भी दिए गए। साधु - संतों की समस्याओं को उनसे मुलाकात कर मौके पर ही निस्तारण करने व मेले में सरकार की ओर से आमजन के लिए विकसित की गई सुविधाओं का उन्हें फायदा मिल रहा है या नहीं ये सुनिश्चित करना। मेला टेरिट्री में महाकुंभ 2025 के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी सूचना पट्ट के जरिए दर्शाने, वॉलिंटियर्स से क्या-क्या कार्य कराए जाएंगे इसका खाका तैयार करने व मेला क्षेत्र में गमलों से हरियाली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

End Of Feed