Prayagraj Mela: प्रयागराज मेला क्षेत्र में मिलेगा 10 रुपये में भरपेट खाना, चाय से भी सस्ता होगा नाश्ता

Prayagraj Magh Mela 2024: प्रयागराज मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए सामुदायिक किचन खोलने का फैसला किया गया है। इस किचन में श्रद्धालुओं को 5 रुपये में नाश्ता मिलेगा और खाने की थाली 10 रुपये में मिलेगी।

प्रयागराज मेला क्षेत्र में मिलेगा सस्ता खाना (फोटो साभार-istcok)

Prayagraj Mela: प्रयागराज मेला क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। श्रद्धालुओं को यहां सस्ते दाम में भरपेट खाना मिलेगा। प्रयागराज मेला क्षेत्र में सामुदायिक किचन खोली जाएगी। जिसमें लोगों को 10 रुपये में थाली मिलेगी। वहीं नाश्ता की कीमत चाय से भी सस्ती होगी। सामुदायिक किचन में लोगों को सिर्फ 5 रुपये में नाश्ता मिलेगा। इसके अलावा मेला क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा।

बैठक में लिया गया फैसला

शनिवार को मेला प्राधिकरण बोर्ड की 16वीं बैठक हुई। यह बैठक मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में हुई। जिसमें प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मेला क्षेत्र में सामुदायिक किचन खोलने का फैसला लिया गया। इस सामुदायिक किचन की क्षमता पांच हजार लोगों की होगी। जिसमें सिर्फ 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी। इस बैठक में मेला क्षेत्र में गदंगी फैलाने वाले खिलाफ एक्शन लेने के संबंध में भी प्रस्ताव लाया गया। जिसके तहत गदंगी फैलाने वालों पर 200 से लेकर 1000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

इन लोगों पर लगेगा जुर्माना

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम के तहत मेला क्षेत्र में कूड़ा-करकट की रोकथाम के लिए जुर्माना लगाने के प्रावधान पर बैठक में सहमति बनी है। इसके तहत कूड़ा कंटेनर का इस्तेमाल न करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर भी 200 रुपये फाइन लगेगी। इसके अलावा अस्थाई कमर्शियल दुकान, होटल, मिठाई की दुकान आदि जगहों पर गार्बेज कंटेनर नहीं रखे जानें पर 1000 हजार तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

End Of Feed