Prayagraj Magh Mela 2024: माघ मेला में किस-किस दिन हैं जरूरी स्नान, जानें सभी नहान की तारीख
Prayagraj Magh Mela 2024: माघ मेला के स्नान की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन से होती है। वहीं आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर होता है। इस साल 8 मार्च को संगम तट पर श्रद्धालु आखिरी स्नान के लि डुबकी लगाएंगे।
प्रयागराज माघ मेला 2024 (फोटो साभार - ट्विटर)
Prayagraj Magh Mela 2024: प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। यह मेला हर साल संगम क्षेत्र में लगता है। इस साल भी मकर संक्रांति पर 15 जनवरी से इस मेले की शुरुआत हो गई है। मकर संक्रांति के दिन ही पहला स्नान पड़ता है। इस दिन दूर दूर से आकर श्रद्धालु तीनों नदियों के संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगाते हैं। मकर संक्रांति तो बीत चुका है, लेकिन अभी भी बहुत से अहम स्नान बचे हुए हैं। आने वाले दिनों में स्नान का शुभ मुहूर्त कब हैं आइए जानते हैं।
किस दिन हैं स्नान
प्रयागराज संगम क्षेत्र में लगे माघ मेले में मकर संक्रांति के बाद दूसरा स्नान पौष पूर्णिमा को पड़ता है, जो इस साल 25 जनवरी को पड़ी, यानी दूसरा स्नान भी बीत चुका है। आने वाले स्नान में 9 फरवरी को तीसरा स्नान पड़ रहा है। इस दिन मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या का स्नान सबसे बड़ा स्नान माना जाता है। वसंत पंचमी के दिन चौथा स्नान होगा। जिसके बाद 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन पांचवां स्नान पड़ रहा है। संगम तट पर आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के पर किया जाता है। इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि पड़ रही है। इसी दिन साल का आखिरी नहान होगा।
माघ मेला के लिए इंतजाम
प्रयागराज में हर 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है और 6 साल पर अर्धकुंभ आयोजित होता है। वहीं माघ मेला का आयोजन हर साल किया जाता है। अगले साल यानी 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। इस साल के माघ मेले को महाकुंभ के ट्रायल के तौर पर भी देखा जा रहा है। माघ मेले के लिए खास तैयारियां की गई हैं। संगम की रेत पर तंबुओं का शहर, जलापूर्ति के लिए 200 किमी की पाइपलाइन, 18 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट, श्रद्धालुओं के लिए आठ प्रमुख घाट जैसी कई व्यवस्थाएं संगम क्षेत्र में की गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम मेला क्षेत्र में किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति, खुलेगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान! CM धामी ने दिए बड़े संकेत
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
कल प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, कुंभनगरी को देंगे 7000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited