Prayagraj Magh Mela: मौनी अमावस्या पर 3 दिन के लिए लागू ट्रैफिक डायवर्जन, बाहर जानें से पहले देख लें रास्ता

प्रयागराज माघ मेले में प्रमुख स्नानों में से एक मौनी अमावस्या है, इस दिन संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए आती है। भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

प्रयागराज संगम क्षेत्र

Prayagraj Magh Mela: मौनी अमावस्या पर देशभर की पवित्र नदियों में डुबकी लगाने वालों की भीड़ रहती है। इस साल मौनी अमावस्या का पर्व 9 फरवरी को पड़ रहा है। इस दिन प्रयागराज के माघ मेले में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। मौनी अमावस्या का स्नान प्रमुख स्नानों में से एक है और प्रयागराज का माघ मेला भी पूरी दुनिया में जाना जाता है। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में लोगों की भारी भीड़ की आने की संभावना है, जिसे देखते हुए मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से सभी वाहनों के लिए यातायात पुलिस ने शहर के कई रूटों में बदलाव किया है। इस दिन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दे दी है।

इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था

प्रयागराज में 7 फरवरी से लेकर 10 फरवरी की रात 12 बजे तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग स्थलों के बारे में भी सूचना जारी कर दी गई है। वाहन यहां प्लाट नंबर 17 पार्किंग, गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर दाहिने एवं बाएं बनी पार्किंग और ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग पर खड़े किए जा सकेंगे। इसके साथ ही कई और जगहों पर शहर और शहर के बाहर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मिर्जापुर- रीवा की ओर से, जौनपुर-वाराणसी की ओर से, कानपुर की ओर से और लखनऊ-प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग जगहों पर की गई है।

इन चीजों पर प्रतिबंध

मेले में पैदल आनेवाले श्रद्धालुओं को संगम तक आने के लिए जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जाना होगा। संगम से वापसी के लिए संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लॉकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल पहुंचना होगा। इसके साथ ही ई-रिक्शा प्रतिबंधित भी इसी आदेश में शामिल किया गया है। इसके साथ ही प्रमुख स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन को बन्द रखा जाएगा और सामान्य दिनों में यह सुबह 7 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुलेगा।

End Of Feed