Prayagraj : अच्छी खबर! जोरशोर से शुरू हुई माघ मेले की तैयारियां, रेलवे देगा यह सुविधा
Prayagraj : माघ मेले की तैयारियों को लेकर रेलवे विभाग की ओर से जिला प्रशासन व रेल महकमे के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के सभी मुख्य चौराहों पर लगे डिजिटल स्क्रीन के जरिए रेलवे का टाइम टेबल दर्शाया जाएगा। जिससे लोगों को प्रयागराज से गुजरने वाली ट्रेनों के बारे में पुख्ता जानकारी मिल सकेगी।
प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा करते रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी।
मुख्य बातें
- माघ मेले को लेकर जिला प्रशासन व रेल महकमे के अधिकारियों की बैठक
- मुख्य चौराहों पर लगे डिजिटल स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा ट्रेनों का टाइम टेबल
- यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया
Prayagraj : त्रिवेणी संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारियों को लेकर रेलवे विभाग की ओर से जिला प्रशासन व रेल महकमे के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। रेलवे संकल्प सभागार में हुई बैठक में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। डीआरएम मोहित चंद्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में सबसे अहम निर्णय ये लिया गया कि इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के सभी मुख्य चौराहों पर लगे डिजिटल स्क्रीन के जरिए रेलवे का टाइम टेबल दर्शाया जाएगा। जिससे लोगों को प्रयागराज से गुजरने वाली ट्रेनों के बारे में पुख्ता जानकारी मिल सके। इसके पीछे रेलवे के आला अधिकारियों का तर्क है कि लोगों को ट्रेनों की समय सारिणी जानने के लिए रेलवे स्टेशन के चक्कर काटने पड़ते हैं। यही वजह है कि उन्हें परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। बैठक में संभागीय आयुक्त विजय विश्वास पंत व कलक्टर संजय कुमार खत्री सहित जिले के व रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संबंधित खबरें
इस बार मेले में बढ़ेगा क्राउड, देंगे सुविधाएं भी
माघ मेले की तैयारियों का खाका खींच रहे डीआरएम मोहित चंद्रा के मुताबिक कोरोना महामारी के दो साल बाद लगने वाले माघ मेले में इस बार क्राउड बढ़ेगा। अब सब कुछ पटरी पर लौटा है तो हर धार्मिक आयोजन में लोगों की भीड़ बढ़ी है। हाल ही में नया बना विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर भी इस बार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। यही वजह है कि श्रद्धालुओं की संख्या गत दो वर्षों के मुकाबले इस बार बढ़ेगी। एडीआरएम संजय सिंह के मुताबिक बैठक के दौरान अधिकारियों ने रेल परिक्षेत्र के अंदर मूवमेंट योजना, माघ स्नान के दिनों के दौरान मूवमेंट योजना, रेलवे टिकटिंग व्यवस्था, यात्रियों के लिए मार्गदर्शन बोर्डों की आवश्यकता, मेले के दौरान स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन, यात्री आश्रय स्थल एवं उनमें उपलब्ध सुविधाओं, भीड़ के प्रबंधन सहित कई सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। प्रयागराज के आसपास के इलाकों के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी चर्चा हुई। इसके अलावा यातायात प्रबंधन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात सहित अतिक्रमण हटाने के लिए वार्ता हुई।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited