Maha kumbh 2025: 5 स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस होगी डोम सिटी, खासियतें जान झूम उठेंगे आप
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में विजिटर्स को हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर विकसित होने वाली डोम सिटी को पांच सितारा होटल की सुविधाओं से युक्त किए जाने का प्लान है।
Prayagraj Maha Kumbh 2025: अध्यात्म की संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर एक तरफ जहां युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, तो वहीं देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं। चाहे वह शहर का सुंदरीकरण हो या मंदिरों का। साथ ही इसके तहत प्रदेश में पहली बार जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी बसाने की तैयारी चल रही है। यहां से देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक महाकुंभ का नजारा ले सकेंगे। पर्यटन विभाग महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी क्रम में नैनी के अरैल तट पर, झुंसी व परेड ग्राउंड में सिटी बसाई जा रही है। यहां पर्यटकों के रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कॉटेज होंगे। इनका काम जोर-शोर के साथ चल रहा है।
लग्जरी होटल जैसी सुविधा
डोम सिटी में सुरक्षा के साथ साथ कई आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी होटल जैसी सुविधा होगी। एक स्टार्टअप इवोलाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित जौहरी ने इस मौके पर आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, "यह डोम सिटी पर्यटन विभाग के सहयोग से बनाई जा रही है। भारत में इस तरह की सिटी पहली बार है जहां 360 डिग्री 100 प्रतिशत पॉलीकार्बोनेट सिटी के डोम हैं। यह बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ दोनों हैं और 24 घंटे कुंभ को रहकर निहार सकता है। यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि लोग यहां रहकर कुंभ को निहार सकते हैं। सरकार ने कुंभ के लिए बहुत अच्छे प्रयास किए हैं, जिनको आप डोम सिटी से आराम से 360 डिग्री के नजारे पर देख सकते हैं।
इतनी होगी डोम की कीमत
उन्होंने आगे कहा कि हम ऊपर डोम और नीचे लग्जरी वुडन कॉटेज बना रहे हैं जहां पांच सितारा सुविधाएं भी मिलेंगी। एक टेंट और डोम में रहने का अंतर काफी बड़ा होगा। डोम सिटी के तहत आने वाले लोगों के लिए पिकअप और ड्रॉप, एसी वाले कमरे, खाने-पीने की पूरी सुविधा, किंग साइज बेड, फर्श पर कालीन जैसी सुविधाएं होंगी। कुल 220 डोम और वुडेन कॉटेज शामिल हैं। एक रात्रि के लिए डोम की कीमत 1 लाख 10 हजार रखी गई है। वुडेन कॉटेज के लिए यह कीमत 81 हजार रुपए है।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ एक तरफ आस्था का केंद्र है तो दूसरी तरफ यह आकर्षण का भी केंद्र है। नागा-अघोरी, साधु-संतों को तो लोग करीब से देखने-जानने आते ही हैं। दिन ढलने के बाद यहां का नजारा कुछ अलग ही होता है। कई किलोमीटर तक तंबुओं का यह शहर चकाचौंध रोशनी से भी लोगों को आकर्षित करता है। इसी को ध्यान में रखकर डोम सिटी बनाई जा रही है जो पर्यटकों को आकर्षित व रोमांचित भी करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited