प्रयागराज महाकुंभ 2025: अब संगम नगरी की सड़कों पर दौड़ेंगी सीएनजी बसें, योगी सरकार भेज रही इतनी बसें, ये है पूरी योजना

Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम नगरी की सड़कों पर मई से सीएनजी से संचालित होने वाली बसें दौड़ेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए हरी झंडी भी मिल गई हैं। बता दें कि, महाकुंभ 2025 के पहले यहां 150 सीएनजी की बसें संचालित होंगी। अभी मई महीने तक 20 बसों के आने की संभावना है। इसके बाद सेकेंड फेज में महाकुंभ से पहले 130 बसें कई चरणों में भेजी जाएंगी।

संगम नगरी की सड़कों पर मई से सीएनजी बसें दौड़ेंगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • संगम नगरी की सड़कों पर मई से सीएनजी बसें दौड़ेंगी
  • सबसे पहले फर्स्ट फेज में 20 बसें ही चलाई जाएंगी
  • सेकेंड फेज में महाकुंभ से पहले 130 बसें भेजी जाएंगी

Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज की सड़कों पर मई से सीएनजी से संचालित होने वाली बसें दौड़ेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए हरी झंडी भी मिल गई हैं। बता दें कि, महाकुंभ 2025 के पहले यहां 150 सीएनजी की बसें संचालित होंगी।

संबंधित खबरें

हालांकि अभी मई महीने तक 20 बसों के आने की संभावना है। गौरतलब है कि, यूपी के परिवहन निदेशालय की ओर से राज्य के 15 बड़े शहरों में सीएनजी की बसें चलाने को लेकर पहले से ही हरी झंडी दी जा चुकी है। जिसमें फर्स्ट फेज यानी कि, मई माह में इन शहरों में बसें भेजी जाएंगी। जिसकी लिस्ट में संगम नगरी प्रयागराज का भी नाम शामिल है। बहरहाल संगम नगरी में सबसे पहले 20 बसें ही चलाई जाएंगी। इसके बाद सेकेंड फेज में महाकुंभ से पहले 130 बसें कई चरणों में भेजी जाएंगी।

संबंधित खबरें

सरकार की महाकुंभ की तैयारीसंगम नगरी को पाॅल्यूशन फ्री करने को लेकर यूपी सरकार की मंशा है संगम नगरी में महाकुंभ 2025 से पूर्व सभी तैयारियां सटीक हों। जिससे कुंभ स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की सभी सुविधाओं का फायदा मिल सके। प्रयागराज में सीएनजी की बसें चलने से यहां के वातावरण में सुधार होगा। वहीं डीजल से चलने वाली बसों के शोरगुल से भी यहां के रहवासियों को निजात मिलेगी। इसके अलावा शहर में पाॅल्यूशन का स्तर भी घटेगा, जिससे लोगों की सांसे सेहतमंद होंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed