Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ की बुकिंग शुरू? प्रशासन में मची हड़कंप, जानें पूरी सच्चाई
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए बन रही टेंट कॉलोनी की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर प्रचार चल रही है। कई लोगों ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। पर्यटन विभाग ने इस फर्जी टेंट कॉलोनी बुकिंग के मामले का खुलासा कर लोगों को सजग रहने के लिए कहा है।
महाकुंभ 2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 29 जनवरी 2025 में किया जाएगा। ये हिन्दू सनातन धर्म का एक बड़ा उत्सव है। इसलिए बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी की जा रही है। बता दें कि महाकुंभ में आने वाले लोगों के रहने के लिए टेंट सिटी/कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए बुकिंग की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ 2025 के लिए संगम के आस-पास बनी टेंट कॉलोनी के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया का प्रचार भी शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं टेंट के लिए किराए की दरों को भी तय कर दिया गया है। लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली बात ये है कि प्रशासन को इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं पता था।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए टेंट कॉलोनी की बुकिंग शुरू कर दी है, तो होशियार हो जाएं। क्योंकि ये खबर एक दम फर्जी है। जानकारी के अनुसार सरकारी टेंट कॉलोनी पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यही कारण है कि पूरे पर्यटन विभाग में इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि महाकुंभ के लिए टेंट कॉलोनी की बुकिंग की जानकारी प्रयागराज के टूर ऑपरेटर द्वारा दी गई है। इस टूर ऑपरेटर का नाम निलेश नारायण बताया गया है। इस प्रकार टेंट कॉलोनी की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी को कोई अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में प्रचार कौन कर रहा है ये एक बड़ा सवाल है।
टेंट कॉलोनी की बुकिंग के लिए पूछताछ शुरू
प्रयागराज के महाकुंभ में टेंट कॉलोनी की बुकिंग को लेकर हुए प्रचार के बाद देशभर से टूर ऑपरेटर के पास फोन आने लगे और इन संदर्भ में पूछताछ की जानी शुरू हुई, जिसके बाद इस टेंट कॉलोनी की बुकिंग का खुलासा हुआ। न तो कॉटेज तैयार है और न ही जमीन है लेकिन बुकिंग शुरू होगई है। बिना जमीन के टेंट कॉलोनी के प्रचार का खुलासा करते हुए टूर ऑपरेटर ने शिकायत की।
ठगी के खेल का खुलासा
टूर ऑपरेटर के माध्यम से टेंट कॉलोनी की बुकिंग की जानकारी मिलने के बाद पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ के नाम पर टेंट कॉलोनी की फर्जी बुकिंग की जा रही है। टेंट कॉलोनी की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी का खेल खेला जा रहा है। साथ ही पर्यटन विभाग ने इस प्रकार से फर्जी बुकिंग से लोगों को सजग रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक टेंट कॉलोनी के संचालन की अनुमति किसी को नहीं दी गई है। जल्द ही आधिकारिक तौर पर टेंट कॉलोनी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, तब तक फर्जी ठगी से बचे रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited