Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ की बुकिंग शुरू? प्रशासन में मची हड़कंप, जानें पूरी सच्चाई

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए बन रही टेंट कॉलोनी की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर प्रचार चल रही है। कई लोगों ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं। पर्यटन विभाग ने इस फर्जी टेंट कॉलोनी बुकिंग के मामले का खुलासा कर लोगों को सजग रहने के लिए कहा है।

महाकुंभ 2025

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 29 जनवरी 2025 में किया जाएगा। ये हिन्दू सनातन धर्म का एक बड़ा उत्सव है। इसलिए बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी की जा रही है। बता दें कि महाकुंभ में आने वाले लोगों के रहने के लिए टेंट सिटी/कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए बुकिंग की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ 2025 के लिए संगम के आस-पास बनी टेंट कॉलोनी के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया का प्रचार भी शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं टेंट के लिए किराए की दरों को भी तय कर दिया गया है। लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली बात ये है कि प्रशासन को इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं पता था।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए टेंट कॉलोनी की बुकिंग शुरू कर दी है, तो होशियार हो जाएं। क्योंकि ये खबर एक दम फर्जी है। जानकारी के अनुसार सरकारी टेंट कॉलोनी पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यही कारण है कि पूरे पर्यटन विभाग में इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि महाकुंभ के लिए टेंट कॉलोनी की बुकिंग की जानकारी प्रयागराज के टूर ऑपरेटर द्वारा दी गई है। इस टूर ऑपरेटर का नाम निलेश नारायण बताया गया है। इस प्रकार टेंट कॉलोनी की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी को कोई अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में प्रचार कौन कर रहा है ये एक बड़ा सवाल है।

टेंट कॉलोनी की बुकिंग के लिए पूछताछ शुरू

प्रयागराज के महाकुंभ में टेंट कॉलोनी की बुकिंग को लेकर हुए प्रचार के बाद देशभर से टूर ऑपरेटर के पास फोन आने लगे और इन संदर्भ में पूछताछ की जानी शुरू हुई, जिसके बाद इस टेंट कॉलोनी की बुकिंग का खुलासा हुआ। न तो कॉटेज तैयार है और न ही जमीन है लेकिन बुकिंग शुरू होगई है। बिना जमीन के टेंट कॉलोनी के प्रचार का खुलासा करते हुए टूर ऑपरेटर ने शिकायत की।

End Of Feed