Prayagraj Mahakumbh 2025: रोशनी से जगमगाएगी कुंभ नगरी, बिजली पोल हटाकर बिछाई जा रही नई लाइनें, पावर स्टेशन भी होगा नया

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के लिए तैयारी तेजी से चल रही है। कुंभ क्षेत्र में बिजली की सुचारू व्यवस्था करने के लिए नए पावर स्टेशन बनाया जा रहा है और नई लाइनें भी बिछाई जा रही हैं।

प्रयागराज महाकुंभ-2025

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महाकुंभ क्षेत्र में बिजली, सड़क और पानी की बुनियादी व्यवस्था के साथ अन्य कार्यों में तेजी से प्रगति हो रही है। बिजली की व्यवस्था सुचारु रूप से करने के लिए नए पावर स्टेशन स्थापित करने के साथ नई लाइनें बिछायी जा रही हैं। महाकुंभ की शुरुआत हिंदू सनातन धर्म के अखाड़ों से निकलने वाली शोभा यात्रा पेशवाई से होती है। इसमें अलग-अलग अखाड़े शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लाव लश्कर से भव्य जुलूस के साथ कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। पेशवाई के इन मार्गों में बिजली के पोल अक्सर असुविधा की वजह बन जाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाया जा रहा है।

हटाए जा रहे बिजली के पोल

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पेशवाई के सभी मार्गों से बिजली के पोल हटाए जा रहे हैं। इसके लिए रक्षा मंत्रालय से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। अब कुंभ क्षेत्र के परेड ग्राउंड और आसपास के इलाकों में अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का कार्य रफ्तार पकड़ चुका है। इसी तरह ट्रिपल आईटी चौराहे से एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड केबल बिछायी जा रही है।
End Of Feed