Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करने में जुटी योगी सरकार, युद्धस्तर पर होंगे काम

Mahakumbh 2025 in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, महाकुम्भ 2025 के लिए सभी विभागों व एजेंसियों को समन्वय बनाकर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश, महाकुम्भ 2025 को दिव्य, भव्य व सुव्यवस्थित स्वरूप देने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कीं।

महाकुम्भ 2025 के लिए सभी विभागों व एजेंसियों को समन्वय बनाकर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश

Prayagraj Mahakumbh Latest News: 12 वर्षों में एक बार लगने वाले आस्था के पर्व महाकुम्भ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। योगी सरकार प्रयागराज स्थित पवित्र संगम स्थल पर 2025 में होने जा रहे महाकुम्भ को दिव्य, भव्य व सुव्यवस्थित बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महाकुम्भ 2025 से संबंधित कार्यों को अभी से युद्धस्तर पर पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस भव्य आयोजन को पूर्ण करने के लिए सड़क, पुल, बिजली, मेला क्षेत्र के विस्तारीकरण और व्यवस्थापन से जुड़े 02 हज़ार करोड़ रूपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स धरातल पर आ चुके हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने पर फोकस किया जा रहा है। वहीं, 3738 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विभागों द्वारा अब तक अनुमोदित 260 परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुम्भ 2025

इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक यानी 45 दिन चलेगा। इस दौरान मेला में 06 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 40 लाख श्रद्धालु शाही स्नानों में आ सकते हैं, वहीं 40 लाख कल्पवासी हो सकते हैं। ऐसे में, योगी सरकार लाखों-करोड़ों आगंतुकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर चुकी है। महाकुम्भ मेले में स्वच्छता को लक्षित करते हुए स्वच्छाग्रहियों की पर्याप्त उपलब्धता कराई जाएगी।

End Of Feed