संगमनगरी में AC ट्रेन कराएगी सुहाना सफर, चलने वाली है Prayagraj Light Metro

Prayagraj Metro Route Map, Prayagraj Light Metro Timing Station Tickets Price: संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से पहले मेट्रो ट्रेनें दौड़ती नजर आ सकती हैं। प्रयागराज मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 लाइनें शामिल हैं, जो 44 किलोमीटर के कॉरिडोर में तब्दील होंग। इस परियोजना को विकसित करने के लिए 8125 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। तो आइये जानते हैं मेट्रो में सफर करने के लिए संगमवासियों को कितने रुपये खर्च करने होंगे?

Prayagraj Light Metro Route Map.

प्रयागराज मेट्रो

Prayagraj Light Metro Route Map, Station Tickets Price, Timing : उत्तर प्रदेश के पास भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। यहां नोएडा, लखनऊ, कानपुर और आगरा में लोग मेट्रो सेवा का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में सीएम सिटी गोरखपुर, मेरठ, बरेली के साथ प्रयागराज में मेट्रो कॉरिडोर विकसित कर लोगों को शहर के अंदर बेहतर यात्रा का अनुभव देना है। आज इस आर्टिकल में बात संगमनगरी में चलने वाली लाइट मेट्रो की करेंगे। स्मार्ट सिटी प्रयागराज में लाइट मेट्रो में सफर का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। अगले वित्तीय वर्षों में परियोजना के लिए ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिलहाल, मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 लाइनें शामिल हैं, जो 44 किलोमीटर के कॉरिडोर में बंटे हैं। इसको परियोजना के विकास के लिए 8125 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसमें जमीन अधिग्रहण के साथ 30 वर्षों का आपरेशन और मेंटेनेंस भी किया जाएगा। तो चलिए हम आपको प्रयागराज मेट्रो की खासियत, स्टेशन लिस्ट और टिकट प्राइस के बारे में बताते हैं।

अखिलेश सरकार में मिली मंजूरी

आपकी जानकारी के बता दें कि प्रयागराज मेट्रो को यूपी में समाजवादी सरकार यानी तात्कालीन सीएम अखिलेश (Akhilesh Yadav) के कार्यकाल में 2016 में मंजूरी मिली थी। हालांकि, साल 2019 में योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के बजट में प्रारंभिक कार्य शुरू करने के लिए 175 करोड़ रुपये मुहैया कराए थे। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनॉमिक सर्विस (RITES) ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) से पहले संगमनगरी में मेट्रो संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, यह कितना संभव अभी कहना मुश्किल होगा।

क्या है लाइट मेट्रो ( What is Light Metro)

प्रयागराज लाइट मेट्रो एक लाइट रेल अर्बन ट्रांजिट सिस्टम (LRT) है, जिसे कम सवारियों की आवश्यकता वाले शहरों में चलाया जाता है। क्योंकि संगम नगरी की अन्य शहरों के साथ कनेक्टिविटी दूर है। ऐसे में यह सेवा काफी मानी जा रही है। यह मेट्रो सिस्टम मौजूदा मेट्रो के लिए फीडर सिस्टम के रूप में काम करती है। यह सामान्य मेट्रो की तुलना में कम लागत पर कम सवारियां की आवश्यकता का ख्याल रखती है। इसके लिए सड़क मार्गों से अलग डिडिकेटेट ट्रैक होंगे। लाइट मेट्रो ट्रेन में 70 से 80 लोगों की बैठने की क्षमता वाले 3 कोच लगाए जाएंगे। हालांकि, ट्रेन के अंदर लगभग 300 यात्री खड़े होकर सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।

प्रयागराज मेट्रो रूट मैप (Prayagraj Metro Route Network)

प्रयागराज मेट्रो शहर के 2 रूटों पर चलेगी। पहला बमरौली-सिटी लेक और दूसरा शांतिपुरम-छिवकी लाइन होंगी। ये दोनों 44 किलोमीटर के रूट लाइन होंगे, जिनमें बमरौली-सिटी झील 23 किमी. का सबसे लंबा रूट है, जबकि शांतिपुरम-छिवकी रूट 21 किमी. लंबा है। बमरौली-सिटी लेक रूट पर 20 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जबकि शांतिपुरम-छिवकी रूट पर स्टेशनों की संख्या 19 होगी।

यह भी पढ़ें - नई मेट्रो की सवारी करेगी पिंक सिटी, 21 स्टेशनों पर रुकेगी AC ट्रेन

बमरौली-सिटी लेक रूट स्टेशन लिस्ट (Bamrauli-City Lake Route Station List)

  • बमरौली
  • शमीम मार्केट
  • ट्रांसपोर्ट नगर
  • गयासुद्दीनपुर
  • मीरापट्टी
  • धूमनगंज
  • वसुंधरा विहार कॉलोनी
  • सूबेदारगंज
  • एल रोड
  • प्रयागराज जंक्शन
  • सिविल लाइंस
  • मेडिकल कॉलेज चौराहा
  • मधवापुर
  • संगम
  • आजाद नगर
  • झूंसी
  • त्रिवेणीपुरम
  • सिटी लेक फारेस्ट

शांतिपुरम-छिवकी रूट स्टेशन लिस्ट (Shantipuram-Chhivaki Route Station List)

  • शांतिपुरम
  • गंगानगर
  • फाफामऊ
  • प्रीतमनगर
  • एमएनआइटी
  • तेलियरगंज
  • मजार चौराहा
  • यूनीवर्सिटी रोड
  • कर्नलगंज
  • प्रीतमगंज
  • परेड मैदान
  • मिंटो पार्क
  • महेवा पट्टी
  • अंबेडकर नगर
  • अरैल
  • नैनी बाजार रोड
  • नैनी
  • छिवकी

जानकारीविवरण
मेट्रो का नाम प्रयागराज लाइट मेट्रो
प्रयागराज मेट्रो लाइन संख्या 2 रूट
बमरौली-सिटी लेक रूट 20 स्टेशन (एलिवेटेड)
शांतिपुरम-छिवकी रूट प्रकार 19 स्टेशन (एलिवेटेड)
परियोजना की लागत 8000 करोड़
कोच संख्या 3 प्रति मेट्रो
निर्माणकर्ता कंपनी यूपीएमआरसी
कार्य पूरा होने की तिथि 2025
प्रयागराज मेट्रो टिकट प्राइस (Prayagraj Metro Ticket Price)

प्रयागराज मेट्रो के लिए अभी टिकट का स्ट्रक्चर तैयार नहीं किया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि आगरा मेट्रो (Agra Metro) की भांति ही टिकट के दाम निर्धारित किए जाएंगे। यानी लोग कम समय में लोग शहर का चौतरफा घूमकर नजारा ले सकेंगे। खासकर, कामकाजी और छात्रों के लिए काफी सहूलियत होगी। मेट्रो प्रोजेक्ट के कंपलीट होने से शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा।

प्रयागराज पर्यटन स्थल

प्रयागराज भारत के सबसे पुराने शहरों में शुमार है। यह शहर संस्कृति से परिपूर्ण धार्मिक नगरी है। यह त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) के करीब स्थित है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती तीन नदियों का संगम है। यहां कुंभ और महाकुंभ का आयोजन होता है। यहां देश विदेश से पर्यटकों का आवागमन रहता है। यह शहर पर्यटन के लिहाज से काफी समृद्ध है।

प्रयागराज मेट्रो परियोजना के लॉन्च होने से संबंधित स्टेशनों के आसपास रियल स्टेट बिजनेस को बूस्ट मिला है। अब मेट्रो कॉरिडोर के आसपास जमीनों के दाम में काफी उछाल है। मेट्रो स्टेशनों के आसपास बाजारों में काफी संभावनाएं नजर आएंगी। स्टेशनों पर आउटलेट खुलेंगे, जिससे लोग स्टेशन के अंदर ही खाने-पीने की चीजें उपलब्ध होंगी। स्टेशनों के नीचे तमाम आउटलेट खुलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited